2 अगस्त को लॉन्च होंगे मोटो रेजर 2022 और मोटो X30 प्रो स्मार्टफोन्स
मोटोरोला कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटोरोला रेज 2022 औऱ मोटो X30 प्रो को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए दोनों फोन्स की लॉन्च डेट कंफर्म की है। इसके पहले कंपनी ने ब्लैक कलर में एक फोल्डेबल स्मार्टफोन को टीज किया था, जिसमें पीछे की दो कैमरा होने की बात थी। वहीं, अब मोटो X30 प्रो 200 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL HP1 सेंसर के साथ लॉन्च हो सकता है।
कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट को किया कंफर्म
वीबो पर शेयर किए पोस्ट के मुताबिक, मोटोरोला रेजर 2022 और मोटो X30 प्रो को चीन में 2 अगस्त को स्थानीय समयानुसार शाम 7.30 बजे (शाम 5 बजे IST) लॉन्च किया जाएगा। यह जानकारी खुद कंपनी ने दी है।
मोटो रेजर 2022 के स्पेसिफिकेशन
फोल्डेबल मोटो रेजर 2022 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा फोन के बाहरी तरफ 3.0 इंच की कवर डिस्प्ले होगी। फोन को क्लैमशेल डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा, जो पहले मॉडल की तुलना में ज्यादा बढ़िया होगा। इसके साथ ही फोन पतले बेजेल्स और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश किया जा सकता है।
मोटो रेजर 2022 में होगा स्नेपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल
मोटो रेजर 2022 में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा, जिसे 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। फोन एंड़्रॉयड 12 आधारित MyUX को बूट करेगा। फोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा 13 मेगपिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
मोटो X30 प्रो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
मोटो X30 प्रो स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले और टेक्सचर्ड रियर पैनल के साथ प्रीमियम डिजाइन मिलेगा। हालांकि,फोन के स्पेसिफिकेशंस की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स का दावा है कि फोन में 6.67 इंच की फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन के डिस्प्ले में 144Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। फोन के रियर पैनल के बीच में मोटोरोला का लोगो और बाईं तरफ ऊपरी कोने पर एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल है।
मोटो X30 प्रो होगा 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
मोटो X30 प्रो में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ 50 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है। फोन में 4,500mAh की बैटरी हो सकती है, जो 125W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
पाउल वी गेल्विन ने साल 1930 में मोटरोला की स्थापना की थी इससे पहले यह कंपनी गैलविन मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन के नाम से थी, जिसने 1928 में मोटोरोला नाम से बैटरी एलिमिनेटर को पेश किया था। यहीं से मोटोरोला नाम आया था।