मोटो G54 5G में मिलेगा डुअल रियर कैमरा सेटअप, जानिए अन्य संभावित फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला जल्द ही G-सीरीज के एक और स्मार्टफोन मोटो G54 5G को लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक के अनुसार, हैंडसेट के किनारों पर थोड़े मोटे बेजेल्स होंगे और सेल्फी कैमरे को रखने के लिए डिस्प्ले पर सेंट्रल पंच-होल कटआउट दिया जाएगा है। पीछे की तरफ इसमें LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है।
मोटो G54 5G की डिजाइन और फीचर्स
यह 4 आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें आउटर स्पेस (गहरा ग्रे), कोरोनेट ब्लू (चमकीला नीला), एम्ब्रोसिया (गुलाबी-नारंगी) और बैलाड ब्लू (हल्का नीला) शामिल हैं। मोटो G54 5G को हाल ही में FCC डेटाबेस पर मॉडल नंबर XT-2343-1 के साथ लिस्ट किया गया है, जिससे पता चलता है कि यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन होगा जो वाई-फाई 802.11 /b/g/n/ac, NFC और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की FHD+ LCD स्क्रीन होगी।
मोटो G54 5G के फीचर्स
लीक के अनुसार, बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मोटो G54 5G ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का मुख्य कैमरा और एक अन्य कैमरा होगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।