मोटो G प्ले (2024) में मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी, जानें अन्य संभावित फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला जल्द ही अपने मोटो G प्ले (2024) स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक के अनुसार, आगामी मोटो जी प्ले (2024) में एक पंच-होल डिस्प्ले होगा, जिसके किनारों पर पतले बेजेल्स होंगे। पावर और वॉल्यूम की डिवाइस के दाहिने किनारे पर स्थित होंगी। हैंडसेट के निचले हिस्से में USB टाइप-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन मिलेगा।
मोटो G प्ले (2024) में होगी 5,000mAh की बैटरी
लीक से पता चलता है कि मोटो G प्ले (2024) में 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी मिलेगा, जो पैनल के ऊपरी हिस्से पर मौजूद होगा। सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन में किनारे पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा, जो पावर बटन में एम्बेडेड होगा। हैंडसेट में 90Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जिसकी चार्जिंग क्षमता को लेकर फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है।
रियर पैनल पर मिलेगा 50MP का कैमरा
मोटो G प्ले (2024) क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस होगा, जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ 50MP का मुख्य कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दे सकती है। स्मार्टफोन खरीद के लिए कई कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत लगभग 169 डॉलर (लगभग 14,100 रुपये) होगी। फिलहाल इसकी लॉन्च तिथि को लेकर सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है।