जून में लॉन्च होगा मोटो G 5G (2022) स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन को जून में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे मोटो G 5G (2022) के नाम से उतारा जा सकता है। लीक के अनुसार, हैंडसेट में पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप और सेल्फी कैमरा के लिए सेंट्रली अलाइन्ड कटआउट के साथ होल-पंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। आइए जानते हैं कि इस फोन की कीमत और फीचर्स क्या-क्या होंगे।
मोटो G 5G (2022) के लीक हुए रेंडर
सुधांशु अंभोरे द्वारा साझा किए गए रेंडर के अनुसार , फोन के दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और एक पॉवर बटन मिलता है। इसके साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा।। फोन के पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ तीन कैमरों का सेटअप होगा। बेहतर ग्रिप और इन-हैंड फील के लिए फोन के पिछले हिस्से में टेक्सचर फिनिश है। इसके अलावा फोन में पीछे की तरफ मोटोरोला कंपनी का लोगो दिखाई देगा।
मोटो G 5G में होगी 6.5 इंच की फ्लैट डिस्प्ले
लीक के मुताबिक, मोटो G 5G में 6.5 इंच की फ्लैट डिस्प्ले होगी, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है और इसकी डेनसिटी 394ppi है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G SoC द्वारा संचालित होगा, जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है और माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। मोटो G 5G में 20W टर्बो पॉवर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
मोटो G 5G में हो सकता है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
कैमरा यूनिट में मामूली अपग्रेड की उम्मीद की जा सकती है क्योंकि मोटो G 5G (2022) में 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने का अनुमान है। दरअसल, पिछली पीढ़ी के मोटो G 5G में 48 मेगापिक्सल कैमरा था। इसके अलावा आठ मेगापिक्सल का सेकेंडरी f/2.2 वाइड-एंगल सेंसर और दो मेगापिक्सल का f/2.4 मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
जानें, क्या होगी मोटो G 5G की कीमत
रिपोर्ट मुताबिक, यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 पर आ सकता है। कनेक्टिविटी के लिए मोटो G 5G, GPS, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802. 11AC और USB टाइप-C पोर्ट को सपोर्ट करता है। यह फोन 11 ग्लोबल 5G नेटवर्क बैंड के लिए सपोर्ट के साथ आता है जो सुनिश्चित करता है कि आप किसी भी बैंड के तैयार हैं। मोटो G 5G (2022) एक मिड-रेंज फोन होगा, जिसे लगभग 22,990 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
साल 1973 में पहला मोबाइल फोन अमेरिका में बनाया गया था, जो मोटोरोला कंपनी का था। बता दें कि 3 अप्रैल, 1973 में मोबाइल फोन पर पहली कॉल मार्टिन कूपर ने की थी। मार्टीन कूपर मोटोरोला कंपनी के कर्मचारी थे।