मोटो E22s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कीमत
मोटोरोला कंपनी ने भारत में अपना नवीनतम बजट स्मार्टफोन मोटो E22s लॉन्च किया है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ LCD डिस्प्ले, जिसमें पंच होल डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 512GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 5,000mAh का बैटरी जैस कई आकर्षित फीचर हैं। फोन के सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 4GB+64GB की कीमत 8,999 रुपये है, जो 22 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होगा।
कंपनी का 10,000 रुपये की कैटेगरी को कवर करने का लक्ष्य
मोटोरोला का मोटो E22s स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए है, जो स्टाइलिश लुक और वैल्यू-फॉर-मनी फीचर्स वाले बजट स्मार्टफोन की तलाश में है। ग्राहकों को लुभाने के लिए फोन में पंच होल डिजाइन, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और लंब समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। फोन को लॉन्च करके कंपनी 10,000 रुपये की कैटेगरी को मजबूत कर रही है, कयोंकि भारत में इस कैटेगरी पर अभी भी रेडमी का दबदबा माना जाता है।
फोन में है 90Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले
मोटो E22s में IP52 रेटिंग दी गई है, जो कि इसे पानी से सुरक्षा प्रदान करती है। यह एक पंच-होल कट-आउट, ध्यान देने वाले बेजेल्स और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट है। फोन के पीछे LED फ्लैश के साथ दो कैमरों का सेटअप है। हैंडसेट में 6.5 इंच की HD (720x1600 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। इसे आर्कटिक ब्लू और इको ब्लैक शेड्स में पेश किया गया है।
मोटो E22s में है 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
मोटो E22s में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है। इसमें (f/2.2) 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और (f/2.4) दो मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर शामिल है। सेल्फी के लिए फ्रंट में (f/2.0) आठ मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है।
फोन में मिलेगी 5,000mAh की बैटरी
मोटो E22s में एंट्री लेवल मीडियाटेक हेलियो G37 प्रोससेर दिया गया है, जिसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित MyUX पर काम करता है। इसमें 10W चार्जिंग के लिए 5,000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, डुअल सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, GPS, एक 3.5mm जैक और एक टाइप-C पोर्ट है।
मोटो E22s स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता
मोटो E22s स्मार्टफोन सिंगल 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश हुआ है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये तय की गई है। भारत में फोन को 22 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।