
धोखाधड़ी वाले कॉल्स से मोबाइल यूजर्स को एक साल में हुआ अरबों रुपये का नुकसान- रिपोर्ट
क्या है खबर?
साइबर जालसाज धोखाधड़ी वाले कॉल्स से जरिये इस साल वैश्विक स्तर पर मोबाइल यूजर्स को 58 अरब डॉलर (लगभग 4,792 अरब रुपये) का भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
जुनिपर रिसर्च के मुताबिक, धोखाधड़ी वाले कॉल के कारण पिछले साल वैश्विक स्तर पर मोबाइल ग्राहकों को 53 अरब डॉलर (लगभग 4,380 अरब रुपये) का नुकसान हुआ था।
2027 तक यह नुकसान वैश्विक स्तर पर 70 बिलियन डॉलर (5,783 अरब रुपये) तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
बचाव
धोखाधड़ी वाले कॉल से होने वाले नुकसान कैसे बचें?
किसी भी फर्जी नंबर से दिए गए दिशानिर्देशों का पालन ना करें। हमेशा किसी विश्वसनीय कॉलर ID ऐप का इस्तेमाल करें।
ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त किसी भी नंबर पर भरोसा ना करें और हमेशा विश्वसनीय स्रोत से नंबर प्राप्त करें।
किसी भी कॉल पर अपने बैंक अकाउंट और अन्य वित्तीय जानकारी को साझा न करें।
किसी अनजान नंबर से प्राप्त किसी लिंक को क्लिक ना करें और किसी अनजान वेबसाइट पर अपना नंबर दर्ज ना करें।