माइक्रोसॉफ्ट और एक्स समेत इन कंपनियों ने शुक्ल नियमों को लेकर ऐपल पर किया मुकदमा
ऐपल के तीसरे पक्ष के भुगतान नियमों के खिलाफ एपिक गेम के साथ-साथ कई अन्य कंपनियां भी अब कानूनी लड़ाई में उतर गई हैं। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, एक्स (ट्विटर) और मैच ग्रुप ने मामले में मुकदमा दायर किया है। इससे एपिक के मामले को काफी समर्थन मिला है। इन कंपनियों का दावा है कि ऐपल द्वारा बाहरी भुगतानों पर लिया जा रहा शुल्क प्रभावी रूप से पिछले नियमों को लागू रखता है।
ऐपल डेवलपर्स से लेगी अधिक शुल्क
यूरोपीय संघ (EU) के डिजिटल मार्केट एक्ट (DMA) और अमेरिका में एक अदालत के फैसले के कारण ऐपल को iOS पर तीसरे पक्ष के भुगतान को सक्षम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इससे EU में iOS पर वैकल्पिक ऐप मार्केटप्लेस की भी अनुमति देनी पड़ रही है, जिससे उसके कमीशन का एक बड़ा हिस्सा कम हो जाएगा। यही वजह है कि ऐपल डेवलपर्स द्वारा ऐप स्टोर के बाहर खरीदारी करने पर 27 प्रतिशत तक का शुल्क लेगी।
मामले पर माइक्रोसॉफ्ट और मैच ग्रुप का तर्क
माइक्रोसॉफ्ट भी अपने मोबाइल गेम स्टोर पर काम कर रही है। कंपनी ने कहा कि ऐपल की नवीनतम नीति यूजर्स को सदस्यता और छूट प्रदान करने की उसकी क्षमता को सीमित करती है। मैच ग्रुप ने तर्क दिया है कि ऐपल के निर्णय से डेवलपर्स और यूजर्स प्रभावित होंगे। ऐपल का दावा है कि उसने न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया है और उसकी नीति यूजर्स की गोपनीयता और सुरक्षा की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।