माइक्रोसॉफ्ट विंडोज आउटेज का पेरिस ओलंपिक पर भी पड़ रहा असर
माइक्रोसॉफ्ट में आई गड़बड़ी का असर एयरलाइन, मीडिया और बैंकिंग सेक्टर के साथ-साथ पेरिस ओलंपिक पर भी पड़ता नजर आ रहा है। आज पेरिस ओलंपिक आयोजकों ने कहा है कि वे खेलों के उद्घाटन समारोह से एक सप्ताह पहले दुनियाभर में कंप्यूटर सिस्टम में आई बड़ी खराबी से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। ये समस्याएं पेरिस ओलंपिक 2024 के IT संचालन को भी बुरी तरह प्रभावित कर रही हैं।
खिलाड़ियों के आगमन पर पड़ सकता है असर
आयोजन समिति के ने कहा है कि समस्या मान्यता प्रणाली को प्रभावित कर रही है। ग्लोबल आउटेज की समस्या से उन खिलाड़ियों के आगमन पर भी असर पड़ सकता है, जिनकी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। आयोजकों ने कहा, "पेरिस 2024 की तकनीकी टीमों को इन समस्याओं के प्रभावों को कम करने के लिए पूरी तरह से तैयार किया गया है और हमने संचालन जारी रखने के लिए आकस्मिक योजनाओं को सक्रिय किया है।"
आउटेज से ये क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित
इस ग्लोबल आउटेज से सबसे अधिक प्रभाव एयरलाइन कंपनियों के सेवाओं पर पड़ा है, जिससे कई देशों में हवाई संचालन पूरी तरह बंद हो गया है और कई जगहों पर उड़ान काफी देरी से हो रही है। इन सभी चीजों से यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा। इसके साथ ही इसका असर शेयर बाजार और बैंकिंग सेक्टर पर भी पड़ा है। दुनियाभर के ज्यादातर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं।