Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट अलग-अलग बेचेगी टीम्स और ऑफिस प्रोडक्ट, जुर्माने का सता रहा डर
माइक्रोसॉफ्ट अलग-अलग बेचेगी टीम्स और ऑफिस प्रोडक्ट

माइक्रोसॉफ्ट अलग-अलग बेचेगी टीम्स और ऑफिस प्रोडक्ट, जुर्माने का सता रहा डर

Apr 01, 2024
02:40 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को बताया कि वह अपनी चैट और वीडियो ऐप टीम्स को ऑफिस प्रोडक्ट्स से अलग बेचेगी। यूरोपीय संघ (EU) में संभावित एंटीट्रस्ट मुकदमे से बचने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है। करीब 6 महीने पहले उसने जुर्माने से बचने के लिए EU में अपने ऑफिस प्रोडक्ट और टीम्स को अलग-अलग किया था। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ एकाधिकार को लेकर सेल्सफोर्स के मालिकाना हक वाली वर्कस्पेस मैसेजिंग ऐप स्लैक ने शिकायत की थी।

माइक्रोसॉफ्ट

2017 में ऑफिस 365 में जोड़ी गई थी टीम्स 

माइक्रोसॉफ्ट ने 2017 में ऑफिस 365 में टीम्स को जोड़ा था और इसने स्काईप फॉर बिजनेस की जगह ली। 2020 में जब कोरोना वायरस महामारी ने दस्तक दी तो लोग घर बैठकर काम करने लगे और यह लोकप्रिय हो गई। दूसरी तरफ इसके प्रतिद्वंद्वियों का कहना है कि दोनों प्रोडक्ट को साथ मिलाकर बेचने से माइक्रोसॉफ्ट को अनुचित फायदा मिलता है। इसे देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने टीम्स और ऑफिस प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग प्लान लॉन्च किए हैं।

प्लान

नई लाइनअप में टीम्स नहीं होगी शामिल

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वह कमर्शियल माइक्रोसॉफ्ट 365 और ऑफिस 365 सुइट की नई लाइनअप पेश कर रही है। इनमें टीम्स ऐप शामिल नहीं होगी। इसके साथ ही कंपनी एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए सिर्फ टीम्स का प्लान भी बेचेगी। आज (1 अप्रैल) से ग्राहक अपनी पहले की लाइसेंसिंग डील जारी रख सकते हैं या नए प्लान में भी स्विच कर सकते हैं। बता दें, 2 प्रोडक्ट साथ बेचने को लेकर कंपनी पर बीते दशक में भारी जुर्माना लग चुका है।