Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में जोड़े गए कोपायलट के नए AI फीचर्स, मैसेज लिखना होगा आसान
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में नए AI फीचर्स जोड़े गए

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में जोड़े गए कोपायलट के नए AI फीचर्स, मैसेज लिखना होगा आसान

Mar 27, 2024
10:46 am

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में कोपायलट के नए AI फीचर्स को जोड़ रही है। इन AI फीचर्स के शामिल होने से यूजर्स किसी मीटिंग चैट और समरी को लिखते समय AI असिस्टेंट से मदद ले सकेंगे। टीम्स में कोपायलट पहले से ही मीटिंग की समरी देने में सक्षम है, लेकिन आने वाले महीनों में यह बोले गए ट्रांसक्रिप्ट और लिखित चैट को एक साथ दिखायेगा।

फीचर

चैट्स में इस तरह उपयोगी होगा कोपायलट

टीम्स में कोपायलट को जोड़कर माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स के लिए किसी चैट में मैसेज को लिखना और आसान बना रही है। इस फीचर का उपयोग कर यूजर्स चैट में मैसेज को नए तरीके से लिख सकते हैं। फोन पर सीधे पारंपरिक टीम्स कॉल के लिए इंटेलिजेंट कॉल रिकैप फीचर को भी जोड़ा है, जो अगली तिमाही में टीम्स प्रीमियम के साथ उपलब्ध होगा। यह फीचर कॉल के दौरान अपने आप नोट्स ले लेगा।

फीचर

भविष्य में ये फीचर्स भी मिलेंगे

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स ने कैमरा, ऑडियो सोर्स, स्पीकर आउटपुट और बहुत कुछ स्विच करने के लिए एक नए टूल का परीक्षण शुरू कर दिया है। इस टूल की मदद से माइक्रोसॉफ्ट टीम्स यूजर्स मीटिंग के दौरान ऑडियो और वीडियो को पहले से आसान तरीके से नियंत्रित करने में सक्षम होंगे। अगर आप अपने लैपटॉप के कैमरे से वायर्ड वेबकैम पर स्विच करना चाहते हैं, तो आप इस नए फीचर के साथ जल्दी से ऐसा कर सकते हैं।