माइक्रोसॉफ्ट की सेवाएं दुनियाभर में हुईं डाउन, हजारों विंडोज यूजर्स को हो रही समस्या
माइक्रोसॉफ्ट के दुनियाभर के यूजर्स को आउटेज के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, भारत समेत दुनियाभर के कई अन्य देशों में माइक्रोसॉफ्ट के यूजर्स इस आउटेज का सामना कर रहे हैं और अब तक हजारों की संख्या में यूजर्स रिपोर्ट कर चुके हैं। कुछ जगहों पर आउटेज की समस्या आज (19 जुलाई) सुबह 05:00 बजे से ही चल रही है।
इन समस्याओं को लेकर रिपोर्ट कर रहे हैं यूजर्स
रिपोर्ट के अनुसार, आउटेज को लेकर रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में से 50 प्रतिशत यूजर्स ने विंडोज के साथ समस्या को लेकर रिपोर्ट किया है, वहीं करीब 30 प्रतिशत यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से जुड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त, बाकी यूजर्स ने कहा है कि वह बिंग सर्च इंजन का ठीक तरह से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
हर सेक्टर पर पड़ रहा इस आउटेज का असर
माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं के डाउन होने के कारण कई सेक्टरों पर असर पड़ रहा है, जिसमें प्रमुख बैंक, मीडिया आउटलेट और एयरलाइंस शामिल ने बड़े पैमाने पर आईटी आउटेज की सूचना दी है। आउटेज का कारण अभी तक साफ नहीं है, लेकिन प्रभावित लोगों में से कई ने इसे माइक्रोसॉफ्ट PC ऑपरेटिंग सिस्टम से जोड़ा है। इससे अमेरिका के अलास्का राज्य की आपातकालीन सेवाएं (911) प्रभावित हुई हैं, जबकि लंदन स्टॉक एक्सचेंज के प्रभावित होने की भी सूचना है।