Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 के लिए जारी किया अपडेट, मिले ये शानदार फीचर्स
माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग में AI-संचालित फीचर्स पेश किए हैं (तस्वीर: माइक्रोसॉफ्ट)

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 के लिए जारी किया अपडेट, मिले ये शानदार फीचर्स

Mar 01, 2023
01:33 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट ने नए फीचर्स के साथ विंडोज 11 अपडेट की घोषणा की है। अपडेट में विंडोज 11 के टास्कबार में सर्च फीचर जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स सिस्टम सेटिंग्स या वेब रिजल्ट्स सर्च कर सकते हैं। कंपनी ने बिंग में AI-संचालित फीचर्स पेश किए हैं, जिससे ChatGPT के समान जवाब सर्च किया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट अपडेटेड फोन लिंक फीचर भी शुरू कर रही है, जो आईफोन यूजर्स को डाटा विंडोज PC पर एक्सेस करने की सुविधा देती है।

प्रक्रिया

विंडोज 11 पर नया अपडेट कैसे डाऊनलोड करें? 

विंडोज 11 अपडेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं अब विंडोज अपडेट पर क्लिक करें। अपडेट उपलब्ध होने पर डाउनलोड करें और इंस्टॉलेशन प्रक्रिया पूरी करें। गौरतलब है कुछ ऐप्स को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर के माध्यम से मैन्युअल अपडेट की आवश्यकता हो सकती है। ऐसे ऐप्स को अपडेट करने के लिए यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट स्टोर ऐप को एक्सेस कर सकते हैं और लाइब्रेरी सेक्शन में जा सकते हैं।