OpenAI के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने किया एक और AI कंपनी में भारी निवेश
OpenAI के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने एक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी के साथ साझेदारी की है। अमेरिकी टेक दिग्गज ने फ्रेंच AI स्टार्टअप मिस्ट्रल के साथ हाथ मिलाया है, जिसका मूल्यांकन कीमत करीब 2.1 बिलियन डॉलर (17,407 करोड़ रुपये) है। यह स्टार्टअप करीब 10 महीने पुराना है और इस साझेदारी से माइक्रोसॉफ्ट को मिस्ट्रल में कुछ हिस्सेदारी मिल गई है। बता दें कि लगभग एक साल पहले माइक्रोसॉफ्ट ने लगभग 83,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
दोनों कंपनियों के बीच क्या सहमति बनी?
इस साझेदारी के बाद मिस्ट्रल के ओपन और कमर्शियल लैंग्वेज मॉडल माइक्रोसॉफ्ट के अज्योर AI प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो गया है। अभी तक इस पर केवल OpenAI के मॉडल मौजूद थे। OpenAI की तरह इस साझेदारी का भी ध्यान अगली जनरेशन के लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) के विकास और तैनाती पर रहेगा। मिस्ट्रल जल्द ही OpenAI के GPT-4 मॉडल के मुकाबले में अपने नए AI मॉडल मिस्ट्रल लार्ज का ऐलान करेगी, लेकिन यह ओपन-सोर्स मॉडल नहीं होगा।
दोनों कंपनियों की प्रतिक्रिया का इंतजार
मिस्ट्रल के ज्यादातर मॉडल अभी तक ओपन सोर्स होते थे, लेकिन अब माइक्रोसॉफ्ट के साथ आने के बाद कंपनी व्यापारिक मौके भुनाना चाहती है। कंपनी आज एक नया कन्वर्सेशनल चैटबॉट ली चैट भी रिलीज करने वाली है, जो मिस्ट्रल के अलग-अलग मॉडल्स पर आधारित है। हालांकि, दोनों कंपनियों ने अभी तक इस निवेश को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। बता दें कि पिछले कुछ समय में बड़ी टेक कंपनियों ने AI में भारी निवेश किया है।