
माइक्रोसॉफ्ट नोटपैड में आया नया AI फीचर, यूजर्स ऐसे कर पाएंगे उपयोग
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने अलग-अलग ऐप्स में लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अब विंडोज के नोटपैड ऐप में एक नया AI फीचर 'राइट' जोड़ना शुरू किया है, जिसकी मदद से यूजर अपने निर्देश के आधार पर टेक्स्ट लिख सकेंगे।
यह नया फीचर विंडोज 11 के आगामी अपडेट का हिस्सा है और इसे कोपायलट प्लस PC के साथ कैनरी और डेव चैनलों में जारी किया जा रहा है।
फीचर
यूजर को मिलेगी राइट-क्लिक से आसान सुविधा
इस फीचर की मदद से यूजर नोटपैड में जहां चाहें, वहां राइट-क्लिक करके टेक्स्ट जनरेट कर सकते हैं।
अगर मौजूदा टेक्स्ट को चुनते हैं तो AI उस पर भी सुधार कर सकता है। राइट ऑप्शन चुनते ही एक प्रॉम्प्ट खुलता है, जहां यूजर निर्देश दे सकते हैं।
AI उन निर्देशों के आधार पर नया टेक्स्ट तैयार करेगा, जिसे यूजर सेव, रिजेक्ट या फिर बदल सकते हैं, जैसा उन्हें सही लगे।
टूल्स
समरी और रीराइट जैसे टूल भी मौजूद
राइट फीचर से पहले माइक्रोसॉफ्ट नोटपैड के साथ समरी और रीराइट जैसे AI फीचर्स का परीक्षण कर चुकी है।
समरी फीचर दस्तावेज का सारांश निकाल सकता है और रीराइट फीचर टेक्स्ट को छोटा, लंबा या फिर से लिख सकता है।
पेंट में भी नया स्टिकर जनरेटर, ऑब्जेक्ट सेलेक्ट टूल और कई AI टूल्स जोड़े गए हैं, जो यूजर के इनपुट के अनुसार स्टिकर और आर्टवर्क बनाने में मदद करते हैं।
उपलब्धता
कब और कैसे मिलेगा यह फीचर?
AI फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर को अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में साइन इन करना होगा। यह फीचर एक क्रेडिट सिस्टम पर काम करेगा, जिसकी कीमत को लेकर अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
विंडोज 11 का यह अपडेट फिलहाल विंडोज इनसाइडर्स के लिए जारी किया गया है। भविष्य में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
स्निपिंग टूल में भी AI की मदद से ऑटो-क्रॉप और कलर पिकर जैसे नए फीचर्स जुड़े हैं।