Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट ने मैक यूजर्स के लिए फ्री किया आउटलुक, जानिए फीचर्स
मैक के लिए आउटलुक iOS के साथ हैंडऑफ का भी समर्थन करता है (तस्वीर: ट्विटर/@biertester)

माइक्रोसॉफ्ट ने मैक यूजर्स के लिए फ्री किया आउटलुक, जानिए फीचर्स

Mar 07, 2023
04:42 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट ने मैक यूजर्स के लिए आउटलुक को फ्री कर दिया है। मैक यूजर्स अब ऐपल के ऐप्स स्टोर से आउटलुक को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं। इसका उपयोग करने के लिए मैक यूजर्स को अब माइक्रोसॉफ्ट 365 मेंबरशिप या ऑफिस लाइसेंस लेने की आवश्यकता नहीं है। मैक के लिए आउटलुक में आउटलुक वेब अकाउंट, जीमेल, आईक्लाउड, याहू और किसी भी ईमेल प्रोवाइडर के लिए सपोर्ट शामिल है।

फीचर्स

नए आउटलुक के अन्य फीचर्स

मैक के लिए आउटलुक को M1 और M2 चिप्स के लिए भी अनुकूलित किया गया है और इसमें कैलेंडर और इनफार्मेशन सेंटर सपोर्ट के लिए मैक ऑपरेटिंग सिस्टम विजेट है। नया आउटलुक iOS के साथ हैंडऑफ का भी समर्थन करता है। इसलिए आप उन कार्यों को भी चुन सकते हैं जिसे आपने iOS और मैक उपकरणों के बीच छोड़ा था। माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक ऐप पर कैलेंडर एंट्री को जल्दी से देखने के लिए एक मेन्यू बार विकल्प भी जोड़ेगी।