माइक्रोसॉफ्ट ने छोड़ा OpenAI के बोर्ड में ऑब्जर्वर का पद, जानें वजह
माइक्रोसॉफ्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI के बोर्ड ऑब्जर्वर के पद को छोड़ दिया है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि पिछले 8 महीनों में AI स्टार्टअप के शासन में सुधार होने के बाद यह आवश्यक नहीं है। कंपनी पिछले साल नवंबर में OpenAI के बोर्ड में ऑब्जर्वर के तौर पर शामिल हुई थी। आईफोन निर्माता ऐपल से भी OpenAI के बोर्ड में ऑब्जर्वर की भूमिका लेने की उम्मीद थी।
ऑब्जर्वर की क्या होती है भूमिका?
OpenAI के बोर्ड में ऑब्जर्वर का मतलब था कि यह OpenAI की बोर्ड मीटिंग में भाग ले सकता था और गोपनीय जानकारी तक पहुंच सकता था, लेकिन निदेशकों के चुनाव या चयन सहित मामलों पर मतदान का अधिकार नहीं था। माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन के स्टार्टअप में वापस आने के बाद से OpenAI की नई साझेदारियों और बढ़ते ग्राहक आधार को पर्यवेक्षक सीट छोड़ने का कारण बताया है।
माइक्रोसॉफ्ट ने लिखा पत्र
माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI को पत्र में लिखा, "पिछले 8 महीनों में हमने नवगठित बोर्ड द्वारा महत्वपूर्ण प्रगति देखी है और कंपनी की दिशा में आश्वस्त हैं। यह सब देखते हुए हम अब यह नहीं मानते कि पर्यवेक्षक के रूप में हमारी सीमित भूमिका आवश्यक है।" बता दें, माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI ग्राहकों को AI तकनीक बेचने के लिए तेजी से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, जिसका उद्देश्य राजस्व उत्पन्न करना और अविश्वास चिंताओं को दूर करना है।