मैक यूजर्स के लिए कोपायलट AI असिस्टेंट ऐप माइक्रोसॉफ्ट ने किया लॉन्च
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कोपायलट AI असिस्टेंट को मैक यूजर्स के लिए एक ऐप के रूप में लॉन्च कर दिया है।
यह ऐप मैक पर वेब-आधारित कोपायलट टूल तक आसान पहुंच देगा। इसे आज अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में शुरू किया जा रहा है।
मैक ऐप में एक खास शॉर्टकट (कमांड+स्पेस) दिया गया है, जिससे इसे तेजी से खोला जा सकता है। इसके साथ ही, इसमें डार्क मोड का भी सपोर्ट मिलेगा, जिससे रात में इस्तेमाल करना आसान होगा।
फीचर्स
कोपायलट के नए फीचर्स भी हुए फ्री
माइक्रोसॉफ्ट ने इस हफ्ते कोपायलट के 2 नए फीचर, 'वॉयस' और 'थिंक डीपर' को सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया।
ये फीचर्स OpenAI के o1 मॉडल पर आधारित हैं और यूजर्स को बेहतर AI अनुभव देंगे। यह कदम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कोपायलट को पहुंचाने के लिए उठाया गया है।
इससे मैक यूजर्स भी आसानी से AI असिस्टेंट का फायदा उठा सकेंगे और अपने काम को तेज और आसान बना सकेंगे।
लॉन्च
ऐपल डिवाइसेस पर तेजी से लॉन्च हुआ कोपायलट
बड़ी टेक कंपनियां अक्सर अपने सॉफ्टवेयर को दूसरी कंपनियों के डिवाइसेस के लिए लाने में समय लगाती हैं, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने कोपायलट का मैक वर्जन बहुत जल्दी लॉन्च किया है।
इससे पहले यह आईफोन और आईपैड के लिए भी उपलब्ध था। मैक पर यह लॉन्च माइक्रोसॉफ्ट के लिए ऐपल इकोसिस्टम में सबसे तेजी से लाया गया कोई टूल है। इससे मैक यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट की AI टेक्नोलॉजी का सीधा फायदा मिलेगा।