अगली खबर

माइक्रोसॉफ्ट टीम यूजर्स के लिए 3D अवतार फीचर पर कर रही काम, जानिए इसकी खासियत
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Mar 14, 2023
05:58 pm
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट टीम यूजर्स के लिए एक नए अवतार फीचर पर काम कर रही है।
माइक्रोसॉफ्ट 365 रोड मैप की अपडेट के अनुसार, टीम यूजर्स मई से 3D अवतार का उपयोग कर सकेंगे। अवतार फीचर लोगों को मीटिंग के दौरान कैमरे के सामने आने से रोकने के लिए डिजाइन किया गया है।
कंपनी ने इस फीचर की घोषणा साल 2021 में ही की थी और बीते कुछ महीनों से कंपनी इस पर काम कर रही है।
काम
कैसे काम करेगा फीचर?
माइक्रोसॉफ्ट टीम में आप 3D अवतार फीचर का उपयोग उस समय कर सकते हैं, जब आपको वीडियो की आवश्यकता नहीं हो या आपको लगातार कॉल से ब्रेक लेने की आवश्यकता महसूस हो रही हो।
ऐसे समय मे आप एक 3D अवतार में स्वैप कर सकते हैं, जो आपके कॉल पर एक GIF के तरह काम करेगा।
बता दें, 3D अवतार फीचर के उपयोग के लिए कैमरे की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।