Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया नया AI सिस्टम 'ड्रैगन कोपायलट', स्वास्थ्य सेवाओं में होगा उपयोगी
माइक्रोसॉफ्ट ने 'ड्रैगन कोपायलट' किया पेश

माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया नया AI सिस्टम 'ड्रैगन कोपायलट', स्वास्थ्य सेवाओं में होगा उपयोगी

Mar 04, 2025
12:32 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट ने ड्रैगन कोपायलट नामक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम पेश किया है, जो स्वास्थ्य सेवाओं में डॉक्टरों की मदद करेगा। यह AI वॉयस तकनीक का उपयोग करके मरीजों की बातचीत सुन सकता है और डॉक्टरों के लिए नोट्स बना सकता है। AI सिस्टम बहुभाषी डिक्टेशन, मेडिकल डाटा खोजने और क्लिनिकल नोट्स लिखने जैसे काम आसान बना सकता है। इसका उद्देश्य डॉक्टरों का प्रशासनिक बोझ कम करना है, ताकि वे मरीजों पर अधिक ध्यान दे सकें।

 उपयोगी 

डॉक्टरों और मरीजों के लिए यह कैसे उपयोगी होगा?

यह AI सिस्टम डॉक्टरों को ऑटोमैटिक मेडिकल नोट्स बनाने में मदद करेगा, जिससे उन्हें मरीजों की रिपोर्ट लिखने में समय नहीं लगाना पड़ेगा। यह क्लिनिक विजिट के दौरान मरीजों की बातचीत को रिकॉर्ड कर उसे मेडिकल जानकारी में बदल सकता है। डॉक्टर इसे रेफरल लेटर, मेडिकल हिस्ट्री और उपचार योजना तैयार करने में उपयोग कर सकते हैं। मरीजों के लिए भी यह फायदेमंद होगा, क्योंकि डॉक्टर उनके केस को जल्दी समझ सकेंगे और तेजी से इलाज शुरू कर सकेंगे।

 फायदे 

स्वास्थ्य सेवा में AI के फायदे और जोखिम 

स्वास्थ्य क्षेत्र में AI का उपयोग बढ़ रहा है, लेकिन इसके साथ कुछ चुनौतियां भी हैं। FDA ने AI के संभावित लाभों और जोखिमों पर विचार किए हैं, खासकर मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन में गलतियों को लेकर। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि उसका AI सिस्टम सुरक्षित डाटा स्टोरेज पर आधारित है और सटीकता बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य सेवा-विशेष सुरक्षा उपायों का पालन करता है। इस तकनीक से डॉक्टरों को जल्द सही जानकारी मिल सकेगी और मरीजों को बेहतर इलाज मिल पाएगा।