माइक्रोसॉफ्ट ने पेश की खुद की चिप, AI सेवाओं को चलाने में किया जाएगा उपयोग
माइक्रोसॉफ्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए खुद के द्वारा डिजाइन की गई कंप्यूटिंग चिप की घोषणा की है। कंपनी ने AI के लिए उपयोग किए जाने वाली इस चिप को सिएटल में अपने इग्नाइट डेवलपर सम्मेलन में पेश किया है। इसका नाम माइया रखा गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह अपने इन चिप्स को बेचेगी नहीं, बल्कि वह इनका उपयोग अपनी सॉफ्टवेयर को मजबूत बनाने और एज्योर क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा को चलाने के लिए करेगी।
OpenAI के सहयोग है बनाई गई है चिप
माइक्रोसॉफ्ट ने माइया चिप को ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के सहयोग से बनाई है। इसे बड़े लैंग्वेज मॉडल को चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह कम खर्च में माइक्रोसॉफ्ट की एज्योर OpenAI सेवा को संचालित करने में काम आएगा। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट और अल्फाबेट जैसे तकनीकी दिग्गज कंपनियां AI सेवाएं देने के किये अधिक खर्च से जूझ रही हैं। AI सेवाओं को चलाना सर्च इंजन चलाने से लगभग 10 गुना अधिक खर्चीला है।
कंपनी ने क्या कहा?
नई चिप को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड और AI समूह के कार्यकारी उपाध्यक्ष स्कॉट गुथरी ने कहा, "हमें लगता है कि यह हमें एक तरीका देता है जिससे हम अपने ग्राहकों को तेज, कम लागत और उच्च गुणवत्ता वाले बेहतर समाधान प्रदान कर सकते हैं।" कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि वे अपने उत्पादों में AI को जोड़ने के लिए उन प्रयासों पर काम कर रहे हैं, जिससे खर्च में कटौती की जा सके।