माइक्रोसॉफ्ट विंडोज PC में देगी फोटोग्राफिक मेमोरी फीचर, जानें इसकी खासियत
माइक्रोसॉफ्ट आज (21 मई) से अपने बिल्ड डेवलपर्स 2024 कॉन्फ्रेंस को आयोजित करने वाली है, जिसमें कंपनी विंडोज के लिए कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स की घोषणा कर सकती है। इस इवेंट से पहले माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्य नडेला ने एक इंटरव्यू में कहा है कि विंडोज PC में रिकॉल नामक एक फोटोग्राफिक मेमोरी फीचर दिया जाएगा। यह फीचर लगातार स्क्रीनशॉट लेकर आपकी कंप्यूटर पर आपके द्वारा की जाने वाली हर चीज को याद रखेगा और समझेगा।
इस फीचर से क्या गोपनीयता को होगा खतरा?
विंडोज में मिलने वाला आगामी AI फीचर स्क्रीन पर दिख रहे सभी चीजों को याद रखेगी, जिससे बहुत से यूजर्स को आशंका है कि इससे उनकी गोपनीयता को भी बड़ा खतरा होगा। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने साफ तौर पर कहा है कि इस फीचर से यूजर्स की गोपनीयता को कोई खतरा नहीं होगा। कंपनी यूजर्स को यह सुविधा प्रदान करेगी कि वह स्क्रीन पर दिख रही किन चीजों को रिकॉर्ड करना चाहते हैं और किन चीजों को नहीं।
नडेला ने फीचर को लेकर क्या कहा?
कंपनी के मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में नडेला ने कहा, "हम इस नए युग में प्रवेश कर रहे हैं, जहां कंप्यूटर न केवल हमें समझते हैं, बल्कि वास्तव में यह अनुमान लगा सकते हैं कि हम क्या चाहते हैं और हमारा इरादा क्या है।" कंपनी ने सोमवार (21 मई) को AI पर्सनल कंप्यूटर की नई श्रेणी का खुलासा किया, जो दस्तावेज बना सकता है, इमेज बना सकता है और एक व्यक्तिगत असिस्टेंट के रूप में काम कर सकता है।