
माइक्रोसॉफ्ट ने सभी एज यूजर्स के लिए पेश किया AI इमेज क्रिएटर टूल, ऐसे करें उपयोग
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट सभी एज ब्राउजर यूजर्स के लिए डेस्कटॉप पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इमेज क्रिएटर टूल को रोल आउट कर रही है।
माइक्रोसॉफ्ट एज अब एक इंटीग्रेटेड AI इमेज क्रिएट करने वाला पहला और एकमात्र वेब ब्राउजर है।
अब सभी विंडोज यूजर्स जिनके पास माइक्रोसॉफ्ट एज इंस्टॉल है, वे इमेज क्रिएट करने के लिए AI टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मैकOS, मोबाइल या लिनक्स डिवाइस पर इमेज क्रिएटर का उपयोग करने के लिए आप एज ब्राउजर डाउनलोड कर सकते हैं।
उपयोग
एज के AI इमेज क्रिएटर का उपयोग कैसे करें?
माइक्रोसॉफ्ट एज पर AI इमेज क्रिएटर टूल का उपयोग करने के लिए ब्राउजर ओपन करें और ब्राउजर के दाएं तरफ स्थित साइडबार पर नेविगेट करें।
अब इमेज क्रिएटर आइकन पर टैप करें और एक प्रॉम्प्ट दर्ज करें। प्रॉम्प्ट दर्ज करने के बाद आपको चार अलग-अलग इमेज विकल्प चुनने के लिए दिखाई देंगे।
अब अपनी मनपसंद इमेज को चुनें, उसे डाउनलोड करें और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आराम से शेयर करें।