माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7, 8.1 के लिए बंद किया सपोर्ट, विंडोज 11 पर ऐसे करें अपग्रेड
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7 और विंडोज 8.1 को सपोर्ट उपलब्ध कराना बंद कर दिया है।
एक दशक पहले 2009 में माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7 को लॉन्च किया था। तीन साल बाद अगस्त, 2012 में माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 8 और 2013 में विंडोज 8.1 को लॉन्च किया था।
विंडोज 7 और 8.1 के लिए सपोर्ट बंद होने के बाद अगर आप सुरक्षित तरीके से अपना कंप्यूटर चलाना चाहते हैं, तो आपको विंडोज 10 या विंडोज 11 पर अपग्रेड करना होगा।
जानकारी
विंडोज 11 पर कैसे अपग्रेड करें?
विंडोज 11 कुछ विशिष्ट हार्डवेयर पर ही चल सकता है।
इन विशिष्ट हार्डवेयर्स के बारे में जानने के लिए आप माइक्रोसॉफ्ट सपोर्ट (support.microsoft.com/en-us) पेज पर जा सकते हैं।
यदि आपके कंप्यूटर में सभी विशिष्ट हार्डवेयर उपलब्ध हैं, तो विंडोज 11 अपग्रेड करने के लिए आप स्टार्ट मेन्यू से, सेटिंग्स में जाएं।
अब 'अपडेट एंड सिक्योरिटी' विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद 'चेक फॉर अपडेट्स' पर क्लिक कर 'विंडोज 11 अपग्रेड' विकल्प चुनें और डाउनलोड एंड इंस्टॉल पर क्लिक करें।