माइक्रोसॉफ्ट एज का कोपायलट AI नहीं लिख सकता सभी वीडियो की समरी, जानें वजह
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपने एज वेब ब्राउजर में कोपायलट AI को जोड़ा है। एज ब्राउजर में जोड़ा गया यह नया AI फीचर किसी वीडियो से टेक्स्ट समरी बन सकता है, लेकिन फिलहाल यह सीमित स्तर तक ही काम करता है। माइक्रोसॉफ्ट के विज्ञापन और वेब सेवाओं के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मिखाइल पारखिन ने बताया है कि नया फीचर फिलहाल सबटाइटल वाले और पूरी तरह लोड हो चुके वीडियो पर ही काम करता है।
टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट फीचर के तरह नहीं काम करता कोपायलट
नया फीचर एक सीमित स्तर तक वीडियो समरी लिखने में सक्षम है। यह टेस्ट ट्रांसक्रिप्ट फीचर के तरह काम नहीं करता है। इसका मतलब है कि यूजर्स किसी यूट्यूब वीडियो को देखते समय तुरंत ही इसका उपयोग करके समरी नहीं पा सकते हैं। अगर वीडियो में सबटाइटल नहीं है तो उसका समरी लिखने के लिए पहले वीडियो को पूरी तरह लोड होने देना होगा। टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट फीचर कोई यूट्यूब वीडियो चलने के दौरान भी उसका समरी लिख सकता है।
कंपनी को पायलट फीचर को कर सकती है अपग्रेड
एज ब्राउजर में दिया गया कोपायलट फीचर भले ही वर्तमान में सभी वीडियो का समरी लिखने में सक्षम नहीं है, लेकिन कंपनी जल्द ही इस फीचर को अपग्रेड कर सकती है। गूगल ने भी हाल ही में अपने बार्ड चैटबॉट के लिए यूट्यूब एक्सटेंशन को अपग्रेड किया था, जिससे यूजर्स किसी वीडियो का समरी लिख महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें, यूट्यूब जैसे वीडियो प्लेटफॉर्म पर पहले से ही सबटाइटल जनरेट करने की सुविधा उपलब्ध है।