गूगल बार्ड अब देगा यूट्यूब वीडियो से जुड़े आपके प्रश्नों का जवाब
गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट बार्ड धीमी शुरुआत के बाद अब उपयोगी होता जा रहा है। गूगल ने घोषणा की है कि उसका बार्ड AI चैटबॉट अब यूट्यूब वीडियो से जुड़े सवालों के जवाब दे सकता है। हालांकि, सितंबर में यूट्यूब एक्सटेंशन के लॉन्च के साथ बार्ड के पास पहले से ही यूट्यूब वीडियो का विश्लेषण करने की क्षमता थी। अब यह चैटबॉट यूजर्स को वीडियो के कंटेंट से संबंधित प्रश्नों के विशिष्ट उत्तर दे सकता है।
बार्ड ने अपडेट पेज पर दी ये जानकारी
कंपनी ने बार्ड के अपडेट पेज पर लिखा, 'हम बार्ड की यूट्यूब वीडियो को समझने की क्षमता में पहला कदम उठा रहे हैं।' उदाहरण के लिए यदि यूजर्स अंडे से बनने वाले केक बनाने का वीडियो देख रहे हैं तो अब यह भी पूछ सकते हैं कि इस केक के लिए कितने अंडों की जरूरत होगी। इससे यूजर्स वीडियो को बेहतर तरीके से समझने के लिए बार्ड के साथ बातचीत कर सकेंगे।
यूट्यूब और वेब से जानकारी प्राप्त करता है AI कंवर्सेशनल टूल
यह नई घोषणा यूट्यूब द्वारा नए जनरेटिव AI फीचर्स के साथ प्रयोग शुरू करने के 2 सप्ताह बाद आई है। इसमें एक AI कंवर्सेशनल टूल भी दिया गया है जो यूट्यूब के कंटेंट से जुड़े सवालों के जवाब देता है। कंवर्सेशनल टूल की प्रतिक्रियाएं बड़े लैंग्वेज मॉडल द्वारा उत्पन्न होती हैं जो यूट्यूब और वेब से जानकारी प्राप्त करती हैं। एक नया फीचर यह भी है जो वीडियो के कमेंट में आए टॉपिक्स या विषयों को समराइज कर देता है।
AI टूल बचा सकता है लोगों का समय
नए अपडेट के साथ बार्ड यूजर्स की समझ को बेहतर बनाने में मदद करने के साथ ही यूट्यूब वीडियो से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देकर लोगों का समय बचा सकता है। बार्ड का यह नया अपग्रेड ऐसे समय आया है जब यूट्यूब ने हाल ही में वीडियो देखने और उससे इंटरैक्ट करने के अनुभव को बढ़ाने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ बेहतरीन नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर पेश किए हैं। हालांकि, अभी ये सुविधाएं शुरुआती दौर में हैं।
अभी तक बार्ड के यूट्यूब एक्सटेंशन का वीडियो खोजने के लिए होता था इस्तेमाल
इस नए अपडेट से पहले तक बार्ड के लिए यूट्यूब एक्सटेंशन का उपयोग केवल खास वीडियो खोजने के लिए किया जाता था। उदाहरण के लिए यूजर्स चैटबॉट से मजेदार वीडियो ढूंढ़ने के लिए कह सकते हैं। अब यूजर्स चैटबॉट से वीडियो से जुड़े विशिष्ट प्रश्न पूछ सकते हैं। मान लीजिए कि आप एक ट्रैवल वीडियो देख रहे हैं और कोई ऐसी जगह दिखी जो काफी पसंद आ रही है तो बार्ड से पूछ सकते हैं कि वह कहां स्थित है।