माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, AI पर हुई चर्चा
अमेरिका यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्य नडेला ने मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान नडेला ने प्रधानमंत्री से भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की शक्ति पर चर्चा की। माइक्रोसॉफ्ट के बयान में कहा गया, "भारत दुनिया में सबसे जीवंत डेवलपर और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में से एक है और माइक्रोसॉफ्ट भारतीय तकनीक के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।"
अमेजन और गूगल प्रमुख भी प्रधानमंत्री से मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेजन के CEO एंडी जेस्सी और गूगल के CEO सुंदर पिचई ने भी अमेरिका में मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद जेस्सी ने बताया कि अमेजन ने अगले 7 वर्षों में (2030 तक) भारत में 15 अरब डॉलर (लगभग 1,229 अरब रुपये) निवेश करने की योजना बनाई है। वहीं सुंदर पिचई ने मुलाकात के बाद बताया कि गूगल गुजरात की गिफ्ट सिटी में एक वैश्विक फिनटेक ऑपेरशन सेंटर खोलेगी।