माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड हुआ शुरू, इस बार AI पर खास जोर
टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट का सालाना इवेंट शुरू हो गया है। इसे माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड नाम दिया गया है और यह 25 मई तक चलेगा। माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला के कीनोट से इसकी शुरुआत हुई। ऐपल और गूगल के सालाना इवेंट की तरह माइक्रोसॉफ्ट भी इस इवेंट में अपने प्लेटफॉर्म्स के लिए नए फीचर्स का ऐलान करती है। इस इवेंट में कंपनी का ज्यादा ध्यान सॉफ्टवेयर और सर्विसेस पर रहता है, लेकिन एकाध मौकों पर हार्डवेयर का भी ऐलान हुआ है।
इस साल AI पर है जोर
माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड में इस साल ज्यादा जोर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर है। दरअसल, कंपनी पिछले कई महीनों में से अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को AI से लैस करने में लगी हुई है। फिर बात चाहे सर्च इंजन बिंग की हो या माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की। अभी तक AI की दौड़ में माइक्रोसॉफ्ट अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से आगे दौड़ती दिख रही है। हालांकि, गूगल भी अब इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।
बिंग और Chatgpt को लाया जाएगा साथ
अपने कीनोट में सत्य नडेला ने बताया कि बिंग और ChatGPT को एक साथ लाया जाएगा। इसके बाद यूजर्स को ताजा जानकारी मिलेगी और साथ में साइटेशन भी दिखाई जाएगी। इसके अलावा कोपायलट को अब विंडोज 11 में लाया जाएगा। सत्य नडेला और युसुफ मेहदी के कीनोट के दौरान वीडियो क्लिप चलाकर इन्हें दर्शकों को दिखाया जा रहा था। साथ ही इस इवेंट में कई प्लगइन्स की घोषणा हुई है, जो यूजर्स के काम को और आसान बना देगी।
माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड में हुईं ये घोषणाएं
इवेंट के दौरान नडेला ने एज्योर AI स्टूडियो का ऐलान किया। इसकी मदद से बिजनेस माइक्रोसॉफ्ट फ्रेमवर्क का इस्तेमाल कर अपने खुद के मॉडल बना सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट फैब्रिक की घोषणा करते हुए कहा कि यह कंपनी का सबसे महत्वपूर्ण AI प्रोडक्ट है। इस पर लंबे समय से काम हो रहा था। इसके बाद भारत का एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें बताया गया कि कैसे एज्योर इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर AI ऐप्स बनाई जा रही हैं।
इसी महीने हुआ था गूगल का सालाना इवेंट
इसी महीने गूगल का सालाना इवेंट आयोजित हुआ था। इसमें भी कंपनी ने AI पर खासा जोर दिया था। इसमें कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन गूगल पिक्सल फोल्ड लॉन्च किया था। इसके साथ पिक्सल 7a और पिक्सल टैब को भी उतारा गया था। इसके अलावा कंपनी ने अपनी कई ऐप्स में AI को इंटीग्रेट करने की घोषणा की थी। साथ ही कंपनी ने अपना AI चैटबॉट बार्ड सबके लिए उपलब्ध करवा दिया था।