15 जुलाई तक आ सकता है माइक्रोमैक्स का IN 2C स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स अपना नया स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स IN 2C लॉन्च करने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार यह फोन 15 जुलाई को लॉन्च हो सकता है। कुछ दिन पहले माइक्रोमैक्स के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया था। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में IN 2C को 347 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,127 अंक मिले थे। तो आइए जानते है इस फोन के फीचर्स के बारे में।
यूजर फ्रेंडली डिजाइन के साथ है 6.52 इंच का डिस्प्ले
भारत के मिडिल क्लास मोबाइल यूजर को ध्यान में रखकर नए बजट-रेंज IN 2C स्मार्टफोन को लाया जा रहा है। माइक्रोमैक्स IN 2C में 6.52 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 269ppi है और रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। इसके अलावा डिवाइस में बेजल-लेस पंच-होल डिस्प्ले भी शामिल है, जिसमें मल्टी-टच फीचर को शामिल किया गया है।
शानदार पोर्ट्रेट क्लिक कर सकता है फ्रंट कैमरा
माइक्रोमैक्स IN 2C स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा को शामिल किया गया है। इसमें 13MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ प्राइमरी सेंसर के साथ LED फ्लैश दिया गया है। डिवाइस के मेन कैमरा में ऑटोफोकस, टच टू फोकस, LED फ्लैश, ISO कंट्रोल, एक्सपोजर सेटिंग, HDR मोड, डिजिटल जूम, फेस डिटेक्शन और कंटीन्यूअस शूटिंग शामिल हैं। माइक्रोमैक्स IN 2C में 5MP प्राइमरी सेंसर के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो अच्छे पोर्ट्रेट क्लिक करता है।
फोन के ग्राफिक फीचर से मिलता है स्मूद इफेक्ट
माइक्रोमैक्स का नया बजट-रेंज स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की पॉलीमर नॉन रिमूवेबल बैटरी लगी हुई है। इसका ऑक्टा-कोर प्रोसेसर डुअल-कोर 1.8GHz कोर्टेक्स A75 और हेक्सा-कोर 1.8GHz कोर्टेक्स A55 को मिलाकर बनाया गया है। मैक्स पावर और स्मूद ग्राफिकल इफेक्ट के लिए इसमें एक Unisoc T610 चिपसेट और माली-G52 GPU भी लगा है।
A-GPS जैसी कनेक्टिविटी ऑप्शंस हैं इसमें
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.0 और Wi-Fi लगा हुआ है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन USB चार्जिंग पोर्ट, 4G सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और A-GPS से लैस है। यह स्मार्टफोन मोबाइल हॉटस्पॉट और A-GPS जैसे अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों की पेशकश के अलावा 4G VoLTE नेटवर्क के साथ काम करने में सक्षम है।
ये हो सकती है संभावित कीमत
भारत में माइक्रोमैक्स IN 2C की कीमत 7,999 रुपये होने की उम्मीद है। यह माइक्रोमैक्स IN 2C का 4GB RM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज बेस वेरिएंट होगा। यह ब्लैक और गोल्ड रंग में लॉन्च हो सकता है।