Page Loader
आतंकी कंटेंट पर लगाम लगाने के लिए मेटा ने लॉन्च किया ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर टूल
मेटा ने ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर टूल लॉन्च किया

आतंकी कंटेंट पर लगाम लगाने के लिए मेटा ने लॉन्च किया ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर टूल

Dec 14, 2022
07:35 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज मेटा ने अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकी, बाल शोषण या किसी अन्य उल्लंघनकारी कंटेंट के प्रसार को रोकने एक नया ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर टूल लॉन्च किया है। मेटा के इस नए टूल को 'हैशर-मैचर-एक्शनर' नाम से जाना जाता है। नए टूल के साथ, प्लेटफॉर्म किसी भी उल्लंघन करने वाले कंटेंट को स्कैन कर कार्रवाई करने में सक्षम होगा। बता दें, मेटा ने पिछले साल सुरक्षा के लिए वैश्विक स्तर पर करीब पांच अरब डॉलर खर्च किए हैं।

जानकारी

GIFCT की अध्यक्षता ग्रहण करने से पहले मेटा ने लॉन्च किया टूल

मेटा ने ऐसे समय पर ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर टूल लॉन्च किया है जब वह अगले महीने ग्लोबल इंटरनेट फोरम टू काउंटर टेररिज़्म (GIFCT) बोर्ड की अध्यक्षता ग्रहण करने वाला है। यह एक गैर सरकारी संगठन है जो अनुसंधान, तकनीकी सहयोग और ज्ञान साझा करने के माध्यम से ऑनलाइन आतंकवादी सामग्री से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी कंपनियों को एक साथ लाता है। यह 2017 में ऑनलाइन चरमपंथ से लड़ने के लिए ट्विटर, यूट्यूब और माइक्रोसॉफ्ट के साथ गठित एक समूह है।