LOADING...
मेटा ने AI वीडियो के लिए नया फीड 'वाइब्स' किया लॉन्च 
मेटा ने AI वीडियो के लिए 'वाइब्स' किया लॉन्च

मेटा ने AI वीडियो के लिए नया फीड 'वाइब्स' किया लॉन्च 

Sep 26, 2025
12:09 pm

क्या है खबर?

मेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बने शॉर्ट वीडियो के लिए एक नया फीड लॉन्च कर रही है, जिसे 'वाइब्स' कहा गया है। इस फीड में टिक-टॉक या इंस्टाग्राम रील्स जैसी शैली के वीडियो दिखाई देंगे, लेकिन सभी वीडियो AI द्वारा तैयार किए जाएंगे। यूजर्स नए वीडियो ब्राउज कर सकते हैं और उन्हें रीमिक्स या अपने अंदाज में बदल सकते हैं। वाइब्स का उद्देश्य शॉर्ट-फॉर्म वीडियो बनाने और साझा करने के अनुभव को AI आधारित बनाना है।

खासियत 

वाइब्स फीड की मुख्य खासियत

वाइब्स में यूजर्स अपने स्क्रैच से वीडियो बना सकते हैं या मौजूदा वीडियो को रीमिक्स कर सकते हैं। वीडियो में नए विज़ुअल, संगीत और शैलियों को जोड़ा जा सकता है। इसके बाद वीडियो सीधे वाइब्स फीड पर पोस्ट किया जा सकता है, DM किया जा सकता है या इंस्टाग्राम और फेसबुक स्टोरीज और रील्स पर साझा किया जा सकता है। मेटा ने शुरुआती वर्जन के लिए मिडजर्नी और ब्लैक फॉरेस्ट लैब्स के साथ साझेदारी की है।

आलोचना

यूजर्स की प्रतिक्रिया और आलोचना

मेटा के नए फीड को लेकर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं मिश्रित हैं। कई लोगों ने इसे अनावश्यक और अवांछित बताया। कुछ टिप्पणियों में लिखा गया कि कोई भी टिक-टॉक जैसा AI-जनरेटेड वीडियो नहीं चाहता। आलोचना मुख्य रूप से AI द्वारा बनाए गए कम गुणवत्ता वाले छोटे वीडियो पर केंद्रित है। यह चिंता इसलिए बढ़ी है, क्योंकि सोशल मीडिया पर AI स्लॉप की मात्रा लगातार बढ़ रही है और अन्य प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब भी इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं।

योजना

मेटा के AI प्रयास और भविष्य की योजना

मेटा ने हाल ही में अपने AI प्रयासों में भारी निवेश किया है और प्रतिस्पर्धियों जैसे OpenAI, एंथ्रोपिक और गूगल डीपमाइंड से आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है। कंपनी ने जून में अपने AI प्रभाग का पुनर्गठन किया और 'मेटा सुपरइंटेलिजेंस लैब्स' बनाया। अब AI कार्य को 4 समूहों में विभाजित किया गया है, ताकि आधारभूत मॉडल, अनुसंधान, उत्पाद एकीकरण और बुनियादी ढांचे पर ध्यान दिया जा सके। वाइब्स इसी प्रयास का एक हिस्सा है।