मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए लॉन्च किया विज्ञापन-मुक्त प्लान, जानिए कीमत
क्या है खबर?
मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है।
इस सब्सक्रिप्शन प्लान को खरीदने वाले यूजर्स को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कोई विज्ञापन नहीं दिखाई देगा।
कंपनी ने इस प्लान को फिलहाल यूरोप में अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। यूजर्स आज (11 नवंबर) से ही इसके लिए साइन अप कर सकते हैं।
बता दें, हाल ही में एक्स (ट्विटर) ने भी विज्ञापन-मुक्त सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है।
कीमत
इस प्लान के लिए कितना करना होगा खर्च?
वेब यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम के विज्ञापन-मुक्त प्लान की कीमत 9.99 यूरो (लगभग 881 रुपये) प्रति माह तय की गई है।
किसी ऐप स्टोर के माध्यम से इस प्लान को खरीदने पर यूजर्स को हर महीने 12.99 यूरो (लगभग 1,159 रुपये) खर्च करना होगा।
एक सब्सक्रिप्शन प्लान लेने पर यूजर के सभी लिंक अकाउंट पर समान सुविधाएं मिलेंगी।
हालांकि, अगले साल से यूजर्स को अपने सभी लिंक अकाउंट के लिए कुछ अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।
कीमत
लिंक अकाउंट के लिए कितना करना होगा भुगतान?
1 मार्च के बाद यूजर्स को मेटा अकाउंट सेंटर में किसी भी लिंक प्रोफाइल के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
अगर यूजर्स वेब के माध्यम से लिंक अकाउंट के लिए प्लान खरीदेंगे तो उन्हें 6 यूरो (लगभग 535 रुपये) प्रति माह का भुगतान करना होगा।
वहीं ऐप स्टोर से खरीदने पर हर महीने 8 यूरो (लगभग 714 रुपये) खर्च करने पड़ेंगे।
विज्ञापन-मुक्त सब्सक्रिप्शन प्लान को केवल वही यूजर्स खरीद सकते हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो।