Page Loader
भारत को लेकर अफवाहें फैला रहे थे कई नकली चीनी फेसबुक अकाउंट, मेटा ने किए बंद
मेटा ने नकली फेसबुक अकाउंट के नेटवर्क को ध्वस्त किया (तस्वीर

भारत को लेकर अफवाहें फैला रहे थे कई नकली चीनी फेसबुक अकाउंट, मेटा ने किए बंद

Dec 05, 2023
03:05 pm

क्या है खबर?

दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि उसने चीन से चलने और भारत को लेकर फेक न्यूज फैलाने वाले कई नकली फेसबुक अकाउंट्स के नेटवर्क को ध्वस्त किया है। कंपनी ने अपनी थ्रेट रिपोर्ट में बताया कि ये अकाउंट्स खुद को भारतीय दिखा रहे थे और सक्रिय रूप से भारत की राजनीति और राष्ट्र सुरक्षा समेत दूसरे मुद्दों को लेकर अफवाहें फैलाने में जुटे हुए थे।

तरीका

पत्रकार, वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता बन फैला रहे थे अफवाहें

रिपोर्ट में कहा गया कि इस नेटवर्क में शामिल लोग फेसबुक पर खुद को पत्रकार, वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के रूप में पेश कर रहे थे। ये मुख्य तौर पर अंग्रेजी और कई बार हिंदी में पोस्ट डालते थे। इनकी पोस्ट मुख्यत: क्षेत्रीय समाचार, संस्कृति, खेल और अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत में यात्रा को लेकर होती थीं। ये नकली अकाउंट असली दिखने के लिए एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट और उसे शेयर भी करते थे।

रिपोर्ट

भारत सरकार की करते थी आलोचना

अरुणाचल प्रदेश को लेकर पोस्ट डालने वाले अकाउंट भारतीय सेना, खिलाड़ियों और वैज्ञानिक उपलब्धियों के बारे में सकारात्मक बातें करते थे, लेकिन भारत सरकार पर भ्रष्टाचार और मणिपुर में जातीय हिंसा को समर्थन करने का आरोप लगाते थे। मेटा ने दावा किया है कि अब इस नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है और उसके किसी भी प्लेटफॉर्म पर इससे जुड़ा कोई अकाउंट नहीं है। कंपनी ने अमेरिका को लेकर भी इसी तरह के नेटवर्क का पता लगाया है।