Page Loader
मेटा AI चैटबॉट के लिए इस साल अलग ऐप लॉन्च करेगी कंपनी 
मेटा AI चैटबॉट के लिए अलग ऐप लॉन्च करेगी कंपनी

मेटा AI चैटबॉट के लिए इस साल अलग ऐप लॉन्च करेगी कंपनी 

Feb 28, 2025
10:56 am

क्या है खबर?

मेटा अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट 'मेटा AI' के लिए एक अलग ऐप लॉन्च करने की योजना बना रही है। CNBC की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा AI ऐप 2024 की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है। यह ऐप OpenAI के ChatGPT, गूगल जेमिनी और माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट जैसे AI चैटबॉट्स को टक्कर देगा। अभी मेटा का AI चैटबॉट फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और व्हाट्सऐप पर उपलब्ध है। अलग ऐप लॉन्च करने से मेटा अधिक यूजर्स तक भी पहुंच सकेगी।

फीचर्स

मेटा AI में मिलेंगे नए फीचर्स

मेटा AI यूजर्स को कई नए फीचर्स देगा, जिनमें सवालों के जवाब देना, फोटो एडिट करना और इमेज बनाना शामिल है। हाल ही में इसमें 'मेमोरी' फीचर जोड़ा गया है, जिससे यह पहले से बेहतर सुझाव देने में सक्षम होगा। CNBC की रिपोर्ट के बाद OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने मजाक में कहा, "शायद हम भी एक सोशल ऐप बना लें।" हालांकि, मेटा ने इस रिपोर्ट पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

निवेश

AI सेक्टर में बड़ा निवेश कर रही मेटा

मेटा अपने AI सेक्टर को मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है। CEO मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि कंपनी AI क्षेत्र में 65 अरब डॉलर (लगभग 5,700 अरब रुपये) तक का निवेश करने की योजना बना रही है। इसके अलावा, मेटा 29 अप्रैल को एक विशेष AI इवेंट आयोजित करेगा, जहां नए फीचर्स और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस कदम से मेटा, OpenAI और गूगल को सीधी टक्कर देगी।