Page Loader
मार्क जुकरबर्ग बैठकों की बातें लीक होने से नाराज, कर्मचारियों को दी चेतावनी 
मार्क जुकरबर्ग ने कहा- मैं जो भी कहता हूं वो लीक हो जाता है (तस्वीर: एक्स/@Nawas_tech)

मार्क जुकरबर्ग बैठकों की बातें लीक होने से नाराज, कर्मचारियों को दी चेतावनी 

Jan 31, 2025
04:44 pm

क्या है खबर?

मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग आंतरिक बैठकों के दौरान कही गई उनकी बातें मीडिया में लीक होने से नाखुश हैं। खास बात यह है कि इन लीक के बारे में उनकी टिप्पणियां तक भी मीडिया में उजागर हो गई हैं। इसको लेकर अब मेटा के मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी ने कर्मचारियों के लिए कड़ी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि गोपनीय सूचनाएं लीक करने वाले कर्मचारियों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

बयान 

लीक पर जुकरबर्ग की प्रतिक्रिया भी हो गई वायरल

404 मीडिया द्वारा प्राप्त एक लीक ऑडियो में जुकरबर्ग ने कहा, "मैं जो कुछ भी कहता हूं वह लीक हो जाता है और यह ठीक नहीं है।" उन्होंने कहा, "मैं चीजों के बारे में खुलकर बात करना चाहता हूं, लेकिन लीक होने के डर से ऐसा नहीं कर पा रहा हूं।" कंपनी प्रमुख ने यह भी कहा कि लीक ने उन्हें बहुत सचेत कर दिया है और अब वह बैठकों के दौरान गोपनीय विवरण देते समय सावधानी बरत रहे हैं।

चेतावनी 

कर्मचारियों को दिया सख्त संदेश 

मेटा उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा, जो बैठकों की गोपनीय जानकारी लीक करते हैं। मेटा के सूचना सुरक्षा अधिकारी गाइ रोसेन ने आंतरिक बैठक के दौरान कहा कि लीक को गंभीरता से लिया जाएगा और गोपनीय जानकारी साझा करते हुए पकड़े गए कर्मचारियों को गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। उन्होंने कहा, "हमने हाल ही में उन कर्मचारियों के साथ निष्कासित कर दिया है, जिन्होंने कंपनी की गोपनीय जानकारी अनुचित तरीके से लीक की थी।"