LOADING...
देशभर में बड़ा CCTV हैकिंग कांड उजागर, जानिए कैसे हुआ खुलासा 
राजकोट के एक अस्पताल का CCTV सिस्टम हैक करके हजारों संवेदनशील क्लिप्स चोरी कर ली गई (तस्वीर: फ्रीपिक)

देशभर में बड़ा CCTV हैकिंग कांड उजागर, जानिए कैसे हुआ खुलासा 

Nov 04, 2025
04:50 pm

क्या है खबर?

गुजरात में राजकोट के एक अस्पताल में डिजिटल लापरवाही के रूप में शुरू हुए देश में एक बड़े साइबर अपराध का खुलासा कर दिया है। यह मामला तब सामने आया, जब हैकर्स ने पायल मैटरनिटी अस्पताल के CCTV सिस्टम में 'एडमिन123' जैसा आसान और डिफॉल्ट पासवर्ड का इस्तेमाल करके सिस्टम में एक्सेस पा लिया। इस हैकिंग के माध्यम से हजारों घंटे की संवेदनशील फुटेज चुराने के बाद वैश्विक पोर्न नेटवर्कों के माध्यम से बेच दी गई।

टार्गेट 

कहां-कहां हैक हुआ CCTV सिस्टम?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस सेंधमारी ने पुणे, मुंबई, नासिक, सूरत, अहमदाबाद और दिल्ली जैसे शहरों समेत 20 राज्यों में 80 से अधिक CCTV डैशबोर्ड को निशाना बनाया गया। जांच में यह भी पता चला है कि जनवरी से दिसंबर, 2024 तक देशभर से कम से कम 50,000 क्लिप्स चोरी की गईं। इनमें अस्पतालों, स्कूलों, कारखानों, कार्यालयों और यहां तक कि घरों से लिए गए इन वीडियो को ऑनलाइन 700 से 4,000 रुपये के बीच बेचा गया।

खुलासा 

ऐसे हुआ था साइबर अपराध का खुलासा 

जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि इसका खुलासा सबसे पहले तब हुआ, जब राजकोट अस्पताल के टीजर क्लिप 'मेघा Mbbs' और 'CP मोंडा' जैसे यूट्यूब चैनल्स पर दिखाई दिए। इनमें यूजर्स को पेमेंट के बाद फुटेज के एक्सेस के लिए टेलीग्राम ग्रुप्स पर जाने के लिए निर्देशित किया। हैकर्स ने 'ब्रूट फोर्स अटैक' तरीका काम लिया, जिसमें वे डिजिटल लॉक खोलने के लिए हर संभव अक्षर और संख्या संयोजन आजमाने के लिए एक प्रोग्राम या बॉट का उपयोग करते थे।

टूल

इन टूल्स की मदद से हैक किए गए CCTV सिस्टम

इस मामले में मुख्य आरोपी 25 वर्षीय बीकॉम ग्रेजुएट पारित धमेलीया ने इस हैकिंग के लिए 3 सॉफ्टवेयर टूल suIP.biz, मैस्कैन और SWC का इस्तेमाल किया। इन टूल का उपयोग करके हैकर्स ने IP एड्रेस प्राप्त किए, ओपन डिजिटल पोर्ट्स के लिए स्कैन किया और लॉग-इन क्रेडेंशियल प्राप्त किए। गिरोह ने अपने संचालन को छिपाने के लिए VPNs का इस्तेमाल किया और ट्रैफिक को बुखारेस्ट और न्यूयॉर्क जैसे शहरों के माध्यम से रूट किया।