LOADING...
'मेड-इन-इंडिया' स्मार्टफोन की मांग घटी, शिपमेंट में दर्ज हुई 8 प्रतिशत की गिरावट
'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन की शिपमेंट में बड़ी गिरावट दर्ज हुई (तस्वीर: अनस्प्लैश)

'मेड-इन-इंडिया' स्मार्टफोन की मांग घटी, शिपमेंट में दर्ज हुई 8 प्रतिशत की गिरावट

Dec 28, 2022
10:18 am

क्या है खबर?

भारत समेत वैश्विक बाजार में मेड-इन-इंडिया स्मार्टफोन की खरीद में गिरावट देखने को मिल रही है। काउंटरप्वाइंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर तिमाही में मेड-इन-इंडिया स्मार्टफोन की शिपमेंट में साल-दर-साल 8 प्रतिशत की गिरावट के बाद 5.2 करोड़ हो गई है। इस गिरावट के पीछे वैश्विक बाजार तथा भारतीय बाजार में उपभोक्ता मांग में गिरावट को जिम्मेदार माना जा रहा है। गौरतलब है कि इस अवधि में भारत में उत्पादित स्मार्टफोन की संख्या बढ़ी है।

जानकारी

मेड-इन-इंडिया शिपमेंट में ओप्पो सबसे आगे

रिपोर्ट के अनुसार, 2022 सितंबर तिमाही के दौरान चीनी स्मार्टफोन विक्रेता ओप्पो अपने 23.8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ मेड-इन-इंडिया शिपमेंट में सबसे आगे रही। 20.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सैमसंग दूसरे तो 12.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ वीवो तीसरे स्थान पर रही। इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के अनुसार, भारत से वित्त वर्ष 2023 में लगभग 75,000 करोड़ रुपये मूल्य के मोबाइल फोन निर्यात करने की उम्मीद है, जो पिछले वित्त वर्ष में लगभग 48,000 करोड़ रुपये था।