मेड बाय गूगल इवेंट 2023 शुरू, कंपनी इन चीजों को कर सकती है लॉन्च
टेक दिग्गज कंपनी गूगल की तरफ से आयोजित मेड बाय गूगल इवेंट 2023 शुरू हो गया है। कंपनी इस इवेंट में आज (4 सितंबर) अपने पिक्सल डिवाइसों को लॉन्च करेगी, जिसमें पिक्सल 8 स्मार्टफोन सीरीज, पिक्सल बड्स प्रो और पिक्सल वॉच 2 शामिल हैं। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी के इन सभी डिवाइसों के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। बता दें, कंपनी आज एंड्रॉयड 14 को भी लॉन्च कर सकती है।
पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो के संभावित फीचर्स
पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ क्रमशः 6.17 इंच और 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। सीरीज के दोनों स्मार्टफोन गूगल के टेंसर G3 चिपसेट से लैस होंगे, जिसे 12GB तक रैम 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, पिक्सल 8 की कीमत लगभग 58,000 रुपये और पिक्सल 8 प्रो की कीमत लगभग 74,000 रुपये से शुरू होगी।
पिक्सल वॉच 2 और पिक्सल बड्स प्रो के संभावित फीचर्स
पिक्सल वॉच 2 में 1.2 इंच की OLED डिस्प्ले होगी। इसके चिपसेट को 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें मल्टी-पाथ हार्ट रेट सेंसर के साथ-साथ एक इलेक्ट्रोडर्मल सेंसर भी शामिल है। आज इवेंट में कंपनी की तरफ से किसी नए ईयरबड का अनावरण करने की उम्मीद नहीं है, लेकिन पिक्सल बड्स प्रो को नए कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जिसमें पोर्सिलेन और स्काई ब्लू कलर शामिल होगा।