
ऐपल बटरफ्लाई कीबोर्ड वाले मैकबुक मालिकों को मिलने लगा मुआवजा, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
टेक कंपनी ऐपल ने फॉल्टी बटरप्लाई कीबोर्ड वाले मैकबुक मालिकों को भुगतान करना शुरू कर दिया है।
पिछले साल कंपनी 2015-2019 बीच बने मैकबुक मालिकों के लिए 5 करोड़ डॉलर (करीब 4,18 करोड़ रुपये) का भुगतान करने पर सहमत हुई थी।
दावों की प्रक्रिया 2022 के अंत में शुरू हुई और निपटान को पिछले मई में अंतिम मंजूरी मिल गई।
अब ऐपल खराब बटरफ्लाई कीबोर्ड वाले मैकबुक मालिकों को 395 डॉलर (करीब 33,088 रुपये) तक का मुआवजा दे रही है।
परेशानी
कीबोर्ड में आ गई थी यह समस्या
ऐपल ने 2015 में नए 12-इंच मैकबुक पर बटरफ्लाई कीबोर्ड पेश किया, जिसे 2016 में मैकबुक प्रो और 2018 में मैकबुक एयर में भी दिया गया।
हालांकि, कीबोर्ड डिजाइन में परेशानी पैदा हो गई, जिससे चिपचिपी की, डुप्लिकेट वर्ण या कुछ वर्ण टाइप करने में समस्या जैसी परेशानी शामिल थीं।
मैकबुक मालिकों ने आरोप लगाया था कि स्विच के आस-पास धूल के छोटे कण भी जमा होने पर नया डिजाइन काम नहीं करता और कंपनी ने इस बात को छुपाया।
मुकदमा
2018 में मैकबुक यूजर्स ने दायर किया था मुकदमा
मई, 2018 में मैकबुक यूजर्स के एक समूह ने फॉल्टी बटरफ्लाई कीबोर्ड के लिए ऐपल के खिलाफ एक क्लास-एक्शन मुकदमा दायर किया था। 2022 के मध्य में ऐपल को 5 करोड़ डॉलर का समझौता करना पड़ा।
इसके तहत कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा, इलिनोइस, मिशिगन, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में रहने वाले मैकबुक मालिकों के लिए मुआवजा देने पर सहमति बनी।
इसके अलावा अनुमानित भुगतान राशि कीबोर्ड की खराबी पर आधारित है, जो 50 से 395 डॉलर के बीच है।