Page Loader
मैक मिनी और हाई-एंड मैकबुक प्रो में मिलेगा M3 प्रो और M3 मैक्स चिपसेट
ऐपल M3 चिपसेट से लैस आईपैड भी लॉन्च कर सकती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मैक मिनी और हाई-एंड मैकबुक प्रो में मिलेगा M3 प्रो और M3 मैक्स चिपसेट

Jul 24, 2023
10:47 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल कथित तौर पर एक नए मैकबुक पर काम कर रही है, जो M3 चिपसेट से लैस होगा। ब्लूमबर्ग के पत्रकार मार्क गुरमन के अनुसार, M3 चिपसेट से लैस मैकबुक को ऐपल इस साल अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, यह संभावना नहीं है कि उन मॉडल्स में M3 मैक मिनी या हाई-एंड मैकबुक प्रो शामिल हो। ये दोनों मशीनें M3 प्रो और M3 मैक्स चिप्स से लैस हो सकती हैं।

लॉन्च

M3 प्रो और M3 मैक्स चिप्स अगले साल होंगे लॉन्च

मार्क गुरमन और टीएफ सिक्योरिटीज के विश्लेषक मिंग-ची कुओ के अनुसार, ऐपल M3 प्रो और M3 मैक्स चिप्स को अगले साल लॉन्च कर सकती है। मैकबुक के साथ-साथ M3 चिपसेट से लैस एक नए आईपैड के लॉन्च होने की भी उम्मीद है, जिसकी शुरुआत OLED डिस्प्ले वाले आईपैड प्रो से होगी, जो अगले साल लॉन्च हो सकता है। M3 चिप निर्माण के लिए ऐपल, ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) की दूसरी पीढ़ी की 3nm प्रक्रिया का उपयोग करेगी।