Page Loader
ऐपल M3 चिपसेट के साथ नया मैकबुक एयर अक्टूबर में कर सकती है लॉन्च
M3 चिप्स का निर्माण TSMC 3nm प्रक्रिया से होगा (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल M3 चिपसेट के साथ नया मैकबुक एयर अक्टूबर में कर सकती है लॉन्च

Jul 17, 2023
10:50 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल इन दिनों नई जनरेशन की ऐपल सिलिकॉन चिप्स पर काम कर रही है। ब्लूमबर्ग के टेक पत्रकार मार्क गुरमन की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल इस साल अक्टूबर में M3 चिप से लैस एक नया मैक डिवाइस लॉन्च कर सकती है। गुरमन का मानना है कि कंपनी M3 चिपसेट के साथ नया आईमैक, 13-इंच मैकबुक एयर और मैकबुक प्रो लॉन्च करने की योजना बना रही है।

चिपसेट

अगले साल आएंगे M3 मैक्स चिपसेट

टीएफ सिक्योरिटीज के विश्लेषक मिंग-ची कुओ के अनुसार, ऐपल M3 और A17 बायोनिक चिप्स के निर्माण के लिए ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) की दूसरी पीढ़ी की 3nm प्रक्रिया का उपयोग करेगी। कुओ ने भी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि M3 चिप्स 2023 में आने वाले मैक कंप्यूटरों को पावर देंगे। उनका मामना है कि M3 प्रो या M3 मैक्स प्रोसेसर का उत्पादन 2024 की पहली छमाही में शुरू होगा।