लिंक्डइन में मिलेगा टिक-टॉक जैसा वीडियो फीड, यूजर्स देख सकेंगे शॉर्ट वीडियो
क्या है खबर?
लिंक्डइन को मुख्य रूप से नौकरी तलाशने वाली प्लेटफॉर्म के रूप में जाना जाता है।
हालांकि, लिंक्डइन इन दिनों टिक-टॉक जैसे एक शॉर्ट-फॉर्म वीडियो फीड पर काम कर रही है। इस फीचर के लॉन्च होने के बाद लिंक्डइन इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और यूट्यूब जैसी लोकप्रिय ऐप्स में शामिल हो जाएगी, जो शॉर्ट फॉर्म वीडियो फीड पेश कर चुकी हैं।
माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इन फीचर्स को पेश करके प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या बढ़ाना चाहती है।
फीड
कैसा दिखेगा शॉर्ट वीडियो फीड?
रिपोर्ट के अनुसार, शॉर्ट वीडियो देखने का विकल्प नेविगेशन बार में एक नए 'वीडियो' टैब में दिखेगा। एक बार जब आप नए वीडियो बटन पर टैप करते हैं, तो आप छोटे वीडियो के एक वर्टिकल फीड में प्रवेश करेंगे, जिसे स्वाइप कर सकते हैं।
आप किसी वीडियो को लाइक कर सकते हैं, कमेंट कर सकते हैं या इसे दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
फिलहाल इस बात की जानकारी उपलब्ध नहीं है कि यूजर्स को कैसे वीडियो दिखेंगे।
फीचर
गेम्स भी देगी कंपनी
टेक क्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स लिंक्डइन पर अधिक समय बिताए इसके लिए कंपनी इसमें कुछ गेम्स को जोड़ने जा रही है, जो पजल और वर्ड-बेस्ड गेम होंगे। प्लेटफॉर्म पर शुरू में यूजर्स को 3 (क्वींस, इंफरेंस और क्रॉसक्लिम्ब) नामक गेम मिलेंगे।
लिंक्डइन के एक प्रवक्ता ने भी पुष्टि की है कि कंपनी गेमिंग पर काम कर रही है, लेकिन अभी तक गेम्स के लॉन्च तिथि को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।