Page Loader
CES 2024 में सिनेबीम क्यूब 4K प्रोजेक्टर को लॉन्च करेगी LG, जानिए इसके फीचर्स 
LG CES 2024 में सिनेबीम क्यूब 4K प्रोजेक्टर लॉन्च करेगी (तस्वीर: LG)

CES 2024 में सिनेबीम क्यूब 4K प्रोजेक्टर को लॉन्च करेगी LG, जानिए इसके फीचर्स 

Dec 31, 2023
11:35 am

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई कंपनी LG ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में एक नए 4K प्रोजेक्टर सिनेबीम क्यूब की घोषणा की है। कंपनी इस 4K प्रोजेक्टर का अनावरण कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2024 में करने वाली है। आगामी 4K प्रोजेक्टर एक स्टाइलिश डिजाइन में आता है। कंपनी ने इसमें एक हैंडल दिया है, जो क्रैंक जैसा दिखता है। यह वजन में 1,500 ग्राम से भी हल्का है, जिससे इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।

फीचर्स

सिनेबीम क्यूब 4K प्रोजेक्टर में हैं ये फीचर्स

सिनेबीम क्यूब 4K प्रोजेक्टर के साथ यूजर्स को बेहतर प्रोजेक्शन मिलेगा, क्योंकि यह डिवाइस 3,840 x 2,160 पिक्सल 4K UHD रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। प्रोजेक्टर प्राइम वीडियो, डिज्नी+, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब सहित सभी बड़ी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स तक पहुंच प्रदान करता है। यह बॉक्स के बाहर LG वेबOS 6.0 पर बूट करेगा। इसके चौकोर आकार के कारण इसे कहीं भी रखना आसान है और इसका 360-डिग्री घूमने वाला हैंडल प्लेसमेंट में भी मदद कर सकता है।

फीचर्स

खुद से ब्राइटनेस सेट कर सकता है प्रोजेक्टर

सिनेबीम क्यूब 4K प्रोजेक्टर में कंपनी ने एक ऑटोमेटिक ब्राइटनेस एडजस्टमेंट एल्गोरिथम शामिल किया है, जो वातावरण के रोशनी के आधार पर खुद ब्राइटनेस सेट कर सकता है। इस प्रोजेक्टर में इमेज-मैपिंग फीचर भी है, जो यूजर के स्थान को मैप करता है और किसी भी चीज के ऊपर विजुअल डिस्प्ले करता है। सिनेबीम क्यूब की कोई रिलीज तिथि को लेकर अभी कोई सटीक जानकारी नहीं उपलब्ध है। इसके बारे में और जानकारी कंपनी CES 2024 में देगी।