Page Loader
43 इंच स्मार्ट टीवी में चाहिए बेहतर पिक्चर क्वालिटी और साउंड तो इन पर डालें नजर

43 इंच स्मार्ट टीवी में चाहिए बेहतर पिक्चर क्वालिटी और साउंड तो इन पर डालें नजर

Dec 11, 2020
05:35 pm

क्या है खबर?

आज के समय में ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म्स के कारण ज्यादातर लोग स्मार्ट टीवी खरीदने पर जोर दे रहे हैं। स्मार्ट टीवी में स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप स्मार्ट टीवी में मौजूद नेटफ्लिक्स आदि ऐप्स पर सीरीज और फिल्में देख सकते हैं। आजकल लोगों में 43 इंच की स्मार्ट टीवी का अधिक क्रेज देखने को मिल रहा है। यदि आप ऐसा टीवी खरीदना चाहते हैं तो नीचे बातए गए ऑप्शन्स पर विचार कर सकते हैं।

#1

सोनी ब्राविया 43 इंच स्मार्ट LED टीवी

भारतीय बाजार में मौजूद अच्छी 43 इंच स्मार्ट LED टीवी की लिस्ट में पहला नाम सोनी ब्राविया का है। इसमें 43 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जो HDR 10 को सपोर्ट करता है। यह मोशनफ्लो XR टेक्नोलॉजी से लैस है। इसलिए फिल्मों में आने वाले फास्ट सीन भी इसमें क्लीयर दिखाई देते हैं। इसमें डॉल्बी ऑडियो साउंड सपोर्ट के साथ 20 वॉट के ओपन बाफल स्पीकर लगे हैं। इसकी कीमत 44,999 रुपये है।

#2

कोडक 43 इंच स्मार्ट LED टीवी

43 इंच के अच्छे स्मार्ट टीवी की लिस्ट में कोडक का 43UHDX7XPRO मॉडल भी शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन HDMI और दो USB पोर्ट्स, वाई-फाई और ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है। इसकी खास बात इसके स्पीकर्स हैं। इसमें 24W के दो स्पीकर दिए गए हैं, जो छह साउंट मोड्स से लैस हैं। यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर काम करता है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 28,999 रुपये है।

#3

थॉमसन 43 इंच स्मार्ट LED टीवी

थॉमसन का नई रेंज ओथ प्रो (Oath Pro) का 43 इंच का स्मार्ट टीवी भी काफी शानदार है। यह एंड्रॉयड पाई 9.0 और गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट करता है। इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो आदि ऐप्स पहले से ही इंस्टॉल मिलती हैं। बेहतर वीडियो क्वालिटी के लिए यह 4K और HDR को भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाई, HDMI, USB और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 28,999 रुपये है।

#4

रियलमी 43 इंच स्मार्ट LED टीवी

रियलमी के 43 इंच के स्मार्ट टीवी में 1920×1080 पिक्सल वाली फुल HD डिस्प्ले दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, तीन HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स दिए गए हैं। इसमें 24W के स्पीकर्स लगाए गए हैं, जो बेहतर साउंट क्वालिटी देते हैं। बता दें कि यह वन टच गूगल अस्सिस्टेंट को सपोर्ट करता है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 5,000 से अधिक ऐप्स को यह सपोर्ट करता है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 23,999 रुपये है।

#5

Mi टीवी 4A प्रो फुल HD एंड्रॉयड LED

भारतीय बाजार में उपलब्ध 43 इंच के अच्छे स्मार्ट टीवीज में Mi का 4A प्रो फुल HD एंड्रॉयड LED टीवी भी शामिल है। यह एंड्रॉयड टीवी पर आधारित पैचवॉल 3.0 पर चलता है। इसमें DTS-HD को सपोर्ट करने वाले 20W का स्टीरियो स्पीकर लगा है, जिसके साउंड जबरदस्त हैं। इसमें क्वाड कोर एमलॉजिक कॉर्टेक्स A 53 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी कीमत अमेजन पर 22,499 रुपये है। ये सभी ऑप्शन्स आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं।