Page Loader
CES 2024: लेनोवो लाई 2 इन 1 लैपटॉप, एक साथ मिलेगा विंडोज और एंड्रॉयड का मजा 
लेनोवो लाई 2 इन 1 लैपटॉप

CES 2024: लेनोवो लाई 2 इन 1 लैपटॉप, एक साथ मिलेगा विंडोज और एंड्रॉयड का मजा 

Jan 09, 2024
09:59 am

क्या है खबर?

अमेरिका में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 में शानदार प्रोडक्ट्स देखने को मिल रहे हैं। लेनोवो ने इस शो में एक ऐसा लैपटॉप पेश किया है, जिसमें आपको लैपटॉप की तो सारी सुविधाएं मिलेंगी ही, जरूरत पड़ने पर आप एंड्रॉयड टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे थिंकबुक प्लस जेन 5 हाइब्रिड नाम दिया गया है। इसमें यूजर्स को विंडोज के साथ-साथ एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलेगा।

तरीका

यह काम कैसे करता है? 

जब आप इसे लैपटॉप मोड में इस्तेमाल करेंगे तो यह लैपटॉप की तरह काम करेगा। जैसे ही आप इसकी डिस्प्ले हटा लेंगे, यह एंड्रॉयड टैबलेट में बदल जाता है। विंडोज के लिए इसमें कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर, 32GB रैम, 1TB SSD और 75WHr बैटरी है, वहीं टैबलेट के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर, 12GB रैम और 38WHr की बैटरी मिलती है। दोनों मोड में 14 इंच की 2.8K OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल होता है।

कीमत

कितनी है इसकी कीमत? 

लेनोवो ने थिंकबुक प्लस जेन 5 हाइब्रिड की कीमत 1,999 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.66 लाख रुपये) रखी है और इसे इस साल की दूसरी तिमारी में बेचना शुरू करेगी। इस 2 इन 1 लैपटॉप के अलावा कंपनी ने CES 2024 में थिंकबुक 16 की नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को भी पेश किया है। इसके पीछे चुंबक और पोगो पिन्स लगी हैं, जिन्हें कंपनी मैजिक बे कहती है। इनकी मदद से वेबकैम और दूसरी एक्सेसरीज आसानी से लगाई जा सकती है।