लेनोवो टैब K11 भारत में हुआ लॉन्च, यहां जानें कीमत और सभी फीचर्स
चीन की टैबलेट और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लेनोवो ने आज (7 मई) भारतीय बाजार में अपने एक और टैबलेट लेनोवो टैब K11 को लॉन्च कर दिया है। टैबलेट लूना ग्रे और सीफोम ग्रीन रंग विकल्पों में आता है और मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट पर चलता है। वर्तमान में यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों में इसे कुछ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा।
लेनोवो टैब K11 में है 10.95 इंच की डिस्प्ले
लेनोवो टैब K11 में 1,200×1,920 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और TUV रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ 10.95 इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है। नया टैबलेट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने कहा है कि टैबलेट में जनवरी, 2028 तक सुरक्षा पैच के साथ एंड्रॉयड 14 और एंड्रॉयड 15 OS अपग्रेड मिलेगा।
7,040mAh की बैटरी के साथ आता है टैबलेट
लेनोवो टैब K11 में डॉल्बी एटमॉस तकनीक के साथ क्वाड स्पीकर हैं और इसमें 7,040mAh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक समय देने का दावा करती है। टैबलेट में 13MP का रियर कैमरा है। आगे की तरफ इसमें 8MP का सेल्फी सेंसर है। भारत में लेनोवो टैब K11 की कीमत 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 17,990 रुपये से शुरू होती है। 8GB+128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 19,990 रुपये है।