Page Loader
ऐपल पर आईक्लाउड को लेकर दायर किया गया मुकदमा, प्रतिस्पर्धा दबाने का है आरोप
ऐपल पर आईक्लाउड को लेकर मुकदमा दायर किया गया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल पर आईक्लाउड को लेकर दायर किया गया मुकदमा, प्रतिस्पर्धा दबाने का है आरोप

Mar 04, 2024
12:20 pm

क्या है खबर?

ऐपल के खिलाफ अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया की अदालत में एक मुकदमा दायर किया गया है। ब्लूमबर्ग लॉ के अनुसार, इस मुकदमे में कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि उसने प्रतिस्पर्धी बाजार में हेराफेरी करके आईक्लाउड का प्रभुत्व हासिल किया है। आरोप में कहा गया है कि कंपनी अपने यूजर्स के लिए ऐसी स्थितियां बन रही है, जिससे वह अपने डिवाइस पर क्लाउड स्टोरेज विकल्प के रूप में आईक्लाउड का ही उपयोग करने के लिए मजबूर हों।

तर्क

मुकदमे में क्या दिया गया तर्क?

ऐपल के खिलाफ दायर किए गए मुकदमे में तर्क दिया गया है कि अन्य क्लाउड प्रदाताओं द्वारा होस्ट किए जाने वाली कई फाइल फॉर्मेट पर कंपनी प्रतिबंध लगा रही है। इस प्रतिबंध से ऐपल ने ऐसी स्थितियां बना दी हैं कि केवल आईक्लाउड ही ऐपल डिवाइस यूजर्स को स्टोरेज के लिए सभी सेवाएं दे सकता है। इस तरह के माहौल से ऐपल को आईक्लाउड के जरिए ग्राहकों से अधिक शुल्क वसूलने की भी अनुमति मिल गई है।

प्रतिबंध

यूजर्स को इन प्रतिबंधों का करना पड़ता है सामना

आईफोन और आईपैड यूजर्स के पास गैर-ऐपल क्लाउड स्टोरेज प्रदाताओं के साथ कुछ ही फाइलों को स्टोर करने का विकल्प होता है, लेकिन ऐप डाटा और डिवाइस सेटिंग्स जैसी कुछ चीजे हैं, जिन्हें केवल आईक्लाउड के पास होस्ट करने की अनुमति है। इस प्रतिबंध के कारण यूजर्स को ना चाहते हुए भी आईक्लाउड का ही उपयोग करना पड़ता है। शिकायत में तर्क दिया गया है कि ऐपल के ऐसे प्रतिबंध मनमाने हैं और प्रतिस्पर्धा को दबाने का काम करते हैं।