Page Loader
फ्री में 'मेड इन इंडिया' 5G स्मार्टफोन दे रही है लावा, जानिए खास ऑफर
लावा अपने अग्नि 5G स्मार्टफोन के लिए खास ऑफर लेकर आई है।

फ्री में 'मेड इन इंडिया' 5G स्मार्टफोन दे रही है लावा, जानिए खास ऑफर

Jan 04, 2022
05:37 pm

क्या है खबर?

भारतीय टेक कंपनी लावा, रियलमी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बेहद अनोखा ऑफर लेकर आई है। लावा ने कहा कि जो यूजर्स रियलमी 8s स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, वे इस पुराने फोन के बदले नया 'मेड इन इंडिया' 5G डिवाइस फ्री में ले सकते हैं। स्मार्ट मैन्युफैक्चरर का कहना है कि यह फोन एक्सचेंज करने वालों को लावा अग्नि 5G स्मार्टफोन फ्री में दिया जाएगा। पहली बार कोई कंपनी इस तरह का ऑफर लेकर आई है।

घोषणा

आधिकारिक अकाउंट से किए ट्वीट में दी जानकारी

लावा चाहती है कि भारतीय यूजर्स चुनें कि वे भारत में बना स्मार्टफोन इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं। नए ऑफर की जानकारी कंपनी ने आधिकारिक अकाउंट से लिए एक ट्वीट में दी है। भारतीय टेक कंपनी ने लिखा, "इंतजार खत्म हुआ! अपने रियलमी 8s को फ्री में भारत के पहले 5G स्मार्टफोन अग्नि से एक्सचेंज करें। इस ऑफर के लिए रजिस्टर करने के लिए आखिरी डेट 7 जनवरी, 2022 है।"

ट्विटर पोस्ट

कंपनी ने ट्वीट किया वीडियो

एजेंडा

'भारत वर्सेज चीन' करने की कोशिश

अपने ट्वीट में लावा ने चाइनीज स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स को निशाना बनाया है। कंपनी ने लिखा, "भारत मेरा देश है लेकिन मेरा स्मार्टफोन चाइनीज है। क्या यही असली मैं हूं?" ऑफर के साथ फ्री में नया फोन पाने के लिए रजिस्टर करने की आखिरी डेट 7 जनवरी है और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। ऑफऱ 6GB और 8GB रैम दोनों रियलमी 8s वेरियंट्स के लिए मान्य है।

स्पेसिफिकेशंस

ऐसे हैं लावा अग्नि 5G के स्पेसिफिकेशंस

लावा वेबसाइट पर की गई लिस्टिंग के मुताबिक, अग्नि 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर वाले इस फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। रियर पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में 64MP+5MP+2MP+2MP सेंसर्स मिलते हैं। कंपनी की मानें तो 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाला फोन 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

तुलना

ऐसे हैं रियलमी 8s के स्पेसिफिकेशंस

लावा ने अपने नए डिवाइस की तुलना वेबसाइट पर रियलमी 8s से की है, जिससे इसे खरीदने का फैसला लेना ग्राहकों के लिए आसान हो जाए। रियलमी 8s में 6.5 इंच का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 चिपसेट के साथ 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज देता है। रियलमी 8s में 64MP+2MP+2MP ट्रिपल कैमरा मिलता है। फोन में 5,000mAh बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

न्यूजबाइट्स प्लस

ऐसे ऑफर्स के चलते ना लें कोई फैसला

स्मार्टफोन ग्राहक के तौर पर आपको डिवाइसेज के फीचर्स और कीमत देखकर ही उन्हें खरीदने या ना खरीदने का फैसला करना चाहिए। चाइनीज या भारतीय होने के चलते कोई प्रोडक्ट या इंसान अच्छा या बुरा नहीं हो जाता। अपनी समझ से डिवाइसेज खरीदें और इस तरह के ऑफर को अपना फैसला लेने का आधार ना बनाएं। भारतीय कंपनियों को भी इस तरह की तुलना करने के बजाय बेहतर फीचर्स और मार्केटिंग पर जोर देना चाहिए।