लावा ब्लेज प्रो 5G भारत में 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
लावा मोबाइल ने भारतीय बाजार में अपने लावा ब्लेज प्रो 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और लावा के ई-स्टोर के माध्यम से इस हैंडसेट की बिक्री 3 अक्टूबर से शुरू होगी।
लावा ब्लेज प्रो के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये तय की गई है।
इसे रेडियंट पर्ल और स्टारी नाइट रंग विकल्पों में पेश किया गया है। इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।
फीचर्स
लावा ब्लेज प्रो 5G के फीचर्स
लावा ब्लेज प्रो 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,080×2, 460 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
माइक्रो-SD कार्ड का उपयोग करके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
बॉक्स के बाहर यह एंड्रॉयड 13 पर बूट करता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फीचर्स
लावा ब्लेज प्रो 5G के अन्य फीचर्स
लावा ब्लेज प्रो 5G के रियर पैनल पर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) के साथ 50MP का मुख्य और 2MP का एक अन्य कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
इसके ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 और USB टाइप-C पोर्ट मौजूद है।