5,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ लावा ब्लेज, जानें कीमत
क्या है खबर?
लावा कंपनी ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लावा ब्लेज लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को बाजार में किफायती कीमत पर पेश किया गया है।
स्मार्टफोन में 6.5 इंच की IPS LCD के साथ पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
लावा के नए फोन को बाजार में मौजूद पोको C31, रियलमी C30, मोटो E32s जैसे स्मार्टफोन्स से टक्कर मिलेगी।
आइए जानें, लावा ब्लेज मेंं क्या-क्या खास है।
डिस्प्ले
लावा ब्लेज में है 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले
लावा ब्लेज स्मार्टफोन में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1,600x720 पिक्सल है। यह फोन डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।
डिजाइन की बात करें तो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ग्लास फिनिश दिया गया है, जो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ है।
सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक फीचर और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
प्रोसेसर
लावा ब्लेज में मीडियाटेक हेलियो A22 चिपसेट का इस्तेमाल
लावा ब्लेज में मीडियाटेक हेलियो A22 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 3GB रैम के साथ जोड़ा गया है। यह एक एंट्री लेवल प्रोसेसर है, जो काफी पुराना है।
फोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G Volte, ब्लूटूथ v5, 3.5mm का ऑडियो जैक, वाई-फाई 802.11 B/G/N/AC, GPRS और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
कैमरा
लावा ब्लेज में है 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
लावा ब्लेज स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप मे दो मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और VGA सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट मे आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
कीमत
जानें भारत में लावा ब्लेज की कीमत कितनी है
भारत में लावा ब्लेज सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 3GB+64GB में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 9,699 रुपये है। यह स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन- ग्लास ब्लैक, ग्लास ब्लू, ग्लास ग्रीन और ग्लास रेड में पेश किया गया है
ऑफर के तहत फोन को 8,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। सिटी या बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड वाले ग्राहक फ्लिपकार्ट पर 10 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी बिक्री 15 जुलाई से शुरू होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
लावा के प्रेसिडेंट और बिजनस हेड सुनील रैना के मुताबिक, फोन में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से जुड़ी छोटी परेशानियों को घर पर ही ठीक किया जाएगा। बड़ी खामी के लिए फोन कलेक्ट होगा, जिसका अलग से चार्ज नहीं होगा।