लावा ब्लेज 2 प्रो भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने ऑफलाइन बाजार के लिए भारत में अपने लावा ब्लेज 2 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बजट फोन को थंडर ब्लैक, स्वैग ब्लू और कूल ग्रीन रंग विकल्प में पेश किया है। इसके 8GB+128GB सिंगल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये निर्धारित की गई है। बता दें, इसी साल अप्रैल महीने में कंपनी ने लावा ब्लेज 2 को 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था।
लावा ब्लेज 2 प्रो के फीचर्स
लावा ब्लेज 2 प्रो में 90Hz रिफ्रेश रेट और 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.5 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। बेहतर प्रदर्शन के लिए स्मार्टफोन यूनिसोक T616 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 12 पर बूट करता है। ब्लेज 2 प्रो अतिरिक्त सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। इसके रियर पैनल पर ऐक्रेलिक फिनिश है और इसका वजन 190 ग्राम है।
लावा ब्लेज 2 प्रो के अन्य फीचर्स
लावा ब्लेज 2 प्रो में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मुख्य, 2MP का डेप्थ और 2MP का एक अन्य मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डुअल सिम, 4G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, एक USB टाइप-C पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।